
चुनाव हारा तो सरपंच की कार में लगाई आग, कूदकर बची जान
मध्य प्रदेश शिवपुरी में चुनावी रंजिश को लेकर सरपंच चुनाव में हारे प्रत्याशी ने चुनाव जीतकर सरपंच बनने वाली महिला की कार पर डीजल छिड़ककर आग लगा दी। बताया जा रहा कि, चुनाव हारने पर युवक इतना ज्यादा नाराज था कि, उसने कार में उस समय आग लगाई, जब महिला सरपंच का पति अपने दो साथियों के साथ कार में बैठा था। कार को आग की लपटों में घिरा देख सरपंच पति ने तत्काल अपने साथियों के साथ कार से कूदकर अपनी जान बचाई।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने जैसे-तैसे कार में भड़की आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। फिलहाल, घटना के बाद अब सरपंच पति ने मामले में पिछोर थाने में हत्या के प्रयास के तहत शिकायत दर्ज कराई है।
सरपंच पति ने दर्ज कराई शिकायत
पिछोर अनुविभाग के भंवरहार पंचायत के रहने वाले पुष्पेंद्र यादव का कहना है कि, इस बार के पंचायत चुनाव में मेरी पत्नी सुनंदा यादव सरपंच के पद पर खड़ी हुई थी। वहीं गांव के रहने वाले शेष कुमार यादव की पत्नी भी सरपंच पद पर चुनाव लड़ी थी। इस चुनाव शेष कुमार यादव की पत्नी हार गई थी। इसी बात को लेकर शेष कुमार यादव रंजिश रखने लगा था।
शिकायत दर्ज करके जांच में जुटी पुलिस
सरपंच पति पुष्पेंद्र यादव के अनुसार, मंगलवार शाम वो अपने गांव में घर के पास अपनी अर्टिका कार MP09WG3432 में बैठा था। उसके साथ अजीत यादव और छोटू यादव भी बैठे हुए थे। इसी दौरान शेष कुमार यादव अपनी बाइक से आया और रास्ते में गाड़ी खड़ी करने को लेकर गालियां देने लगा। इसका विरध करते हुए जब उसे रोकना चाहा तो शेष कुमार और भड़क गया। शेष कुमार ने पहले एक पत्थर मार कर कार का शीशा फोड़ दिया। शेष कुमार अपने साथ बाइक अद्धी में डीजल लेकर आया था, जो उसने सरपंच पति की कार पर छिड़ककर आग लगा दी। पुष्पेंद यादव के अनुसार, कार में आग लगने के दौरान वो अपने साथियों के साथ कार के भीतर ही बैठा था और आग भड़कते ही उसने अपने साथियों के साथ कार से कूदकर जान बचाई। फरियादी का कहना है कि, इस आगजनी से उसे 12 लाख का नुकसान हुआ है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Published on:
10 May 2023 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
