30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चरवाहे को जबड़े में जकड़कर घंटों तक नदी में घूमता रहा मगरमच्छ, देखें वीडियो

सिंध नदी में पानी पी रहे चरवाहे को खींच कर ले गया मगरमच्छ

2 min read
Google source verification
shivpuri_1.jpg

शिवपुरी. शिवपुरी के करैरा व नरवर के बीच स्थित सीहोर गांव के पास से निकली सिंध नदी में मगरमच्छ ने एक चरवाहे को अपना शिकार बना डाला। घटना रविवार सुबह की है। चरवाहा अपनी बकरियों को पानी पिलाने और खुद पानी पीने नदी पर पहुंचा था। इसी दौरान विशालकाय मगरमच्छ ने किनारे पर पानी पी रहे चरवाहे को अटैक किया और अपने मजबूत जबड़े में फंकाकर उसे गहरे पानी में ले गया। घटना का पता चलने के बाद पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और चरवाहे की नदी में तलाश शुरु की।

पल भर में पानी में खींच ले गई मौत
जानकारी के मुताबिक सीहोर गांव का रहने वाला सुरेश पाल, हर रोज की तरह अपनी भेड़-बकरियों को चराने सिंध नदी किनारे पहुंचा था। यहां उसकी भेड़-बकरियां नदी किनारे पानी पीने पहुंची थी। सुबह करीब 11.30 बजे सुरेश पानी पीने नदी किनारे पहुंचा और जब वो पानी पी रहा था तभी एक मगरमच्छ ने उस पर हमला करके उसे अपने जबड़े में जकड़ लिया और नदी में खींच ले गया। यह घटना पास के खेत में काम कर रहे बलबंत गुर्जर ने देखी। बलवंत ने बताया कि जब मैं अपनी पानी की मोटर को नदी में डाल रहा था, तभी मगरमच्छ ने सुरेश पर हमला कर दिया। सुरेश बचाने की गुहार लगा रहा था, लेकिन कुछ ही मिनट में मगरमच्छ सुरेश को नदी की गहराई में ले गया।

देखें वीडियो-

सुरेश को जबड़े में दबाकर नदी में घूमता रहा मगरमच्छ
स्थनीय ग्रामीणों व परिजनों के सामने मगरमच्छ सुरेश को अपने जबड़े में फंसाकर 2 से ढाई घंटे तक नदी में तैरता रहा। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। इसके बाद सुरेश को मगरमच्छ ने नदी के बीचों बीचों छोड़ दिया। उसके बाद से ही एनडीआरएफ की टीम सुरेश की तलाश नदी में कर रही है।रविवार शाम साढ़े 7 बजे टीम ने रेसक्यू बंद कर दिया तथा अब चरवाहे की तलाश सोमवार सुबह से फिर शुरू होगी।

देखें वीडियो-