
,,,,
शिवपुरी. शिवपुरी में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बेरहम पिता ने अपने ढाई साल के सौतेले बेटे की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी। बेरहम पिता ने पहले तो मासूम बेटे को सरिए से पीटा और जब मां उसे बचाने आई तो उसे पकड़कर कमरे में बंद कर दिया। बेटे को बेरहमी से पीटने के बाद भी पिता का मन नहीं भरा तो उसने मासूम बच्चे को दीवान पलंग में बंद कर दिया। घंटों बाद किसी तरह बच्चे की मां ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचीऔर करीब 20 घंटे बाद दीवान में बंद बच्चे को बाहर निकाला लेकिन तब तक बच्चे की सांसें थम चुकी थीं। वारदात के बाद से आरोपी बेरहम पिता फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
मां ने बताई बेटे की हत्या की पूरी घटना
बच्चे की मां रानी ने बताया कि उसने बेटे की परवरिश की खातिर लखन कुचबंदिया से दूसरी शादी की थी और उसकी पहली पत्नी के साथ ही घर पर रहती थी। मंगलवार की रात लखन घर पर अपने दो दोस्तों के साथ शराब पी रहा था और पास में ही ढाई साल का बेटा जस्सी खेल रहा था इसी दौरान उसने पति लखन से कहा कि एक दिन तेरा जस्सी ही तेरी हत्या करेगा। इस बात पर लखन इस कदर नाराज हो गया कि उसने सरिए से बेटे को पीटना शुरु कर दिया। रानी व पहली पत्नी दीपा जब बच्चे को बचाने आईं तो हमें भी बेरहमी से पीटा और जब हम बेहोश हो गए तो हमें घर के एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद लखन ने बेटे जस्सी को घर के दीवान पलंग में बंद कर दिया। रानी के मुताबिक बुधवार सुबह जब उसे होश आया तो वो बेटे जस्सी को ढूंढती हुई पति के पास गई लेकिन लखन ने उसे बेटे के बारे में कुछ नहीं बताया और न ही उसे बेटे से मिलने दिया।
थम गई रोने की आवाज
दीवान में बंद बेटा जस्सी रात से दोपहर तक रोता रहा लेकिन दोपहर के बाद उसके रोने की आवाज आना बंद हो गई। हम कमरे से चीखे तो पड़ोसियों ने उनकी आवाज सुनी और पुलिस को घटना को सूचना दी। जिसके बाद बुधवार रात पुलिस घर पहुंची तब तक लखन घर से भाग चुका था। पुलिस ने दीवान खोला तो बच्ची जस्सी अंदर पड़ा हुआ था लेकिन जब तक पुलिस ने उसे बाहर निकाला उसकी सांसें थम चुकी थी। रानी का ये भी कहना है कि लखन बेटे की हत्या कर रात होने का इंतजार कर रहा था ताकि वो बेटे की लाश को ठिकाने लगा सके। पुलिस ने रानी की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
Published on:
06 Oct 2022 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
