scriptStrange story of love marriage husband and wife quarrel became public | पति कह रहा पत्नी दिलाओ, पत्नी कह रही पति से बचाओ, जानिए पूरा मामला | Patrika News

पति कह रहा पत्नी दिलाओ, पत्नी कह रही पति से बचाओ, जानिए पूरा मामला

locationशिवपुरीPublished: Nov 04, 2021 07:39:52 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

युवती ने वीडियो जारी कर लगाया युवक पर जबरदस्ती शादी करने का आरोप..लड़का बोला- आरोप सही साबित हुआ तो फांसी चढ़ने को तैयार...

shivpuri.jpg

शिवपुरी. मध्यप्रदेश के शिवपुरी में लव मैरिज की गजब कहानी सामने आई है। दो महीने पहले घर से भागकर शादी करने वाले प्रेमी जोड़े के बीच की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। एक तरफ पति है जो एसपी से पत्नी को दिलाने की गुहार लगा रहा है वहीं दूसरी तरफ पत्नी है जिसने युवक पर जबरदस्ती शादी करने के साथ ही धमकाकर शारीरिक शोषण करने के आरोप लगाए हैं। लड़की ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो वो युवक पर गंभीर आरोप लगाते नजर आ रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.