
शिवपुरी. शिवपुरी में एक टीचर ने छात्र को इतनी बेरहमी से पीटा कि छात्र बेहोश हो गया और अस्पताल में करीब डेढ़ घंटे बाद छात्र को होश आया। छात्र ने होश में आते ही टीचर की बेरहमी की जो आपबीती बताई वो हैरान कर देने वाली है। छात्र ने बताया कि उसकी शर्ट की जेब थोड़ी सी फटी थी इसी को लेकर टीचर इस कदर भड़के कि उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। पीटते-पीटते उसका सिर टेबिल पर मार दिया जिससे वो बेहोश हो गया। वहीं छात्र की पिटाई करने वाले बेरहम शिक्षक का कहना है कि छात्र अनुशासनहीनता कर रहा था उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माना।
शर्ट की जेब फटी होने पर छात्र को बेरहमी से पीटा
टीचर के द्वारा छात्र को बेरहमी से पीटे जाने का मामला शिवपुरी शहर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नंबर एक का है। जहां पढ़ने वाले 9वीं क्लास के छात्र को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डेढ़ घंटे बाद जब छात्र को होश आया तो उसने बताया कि स्कूल के टीचर दिलीप राय ने उसे बेरहमी से पीटा था। पूरी घटना बताते हुए सिसकियां भरते भरते छात्र ने बताया कि उसकी शर्ट का जेब थोड़ा सा फटा था और इसी फटे जेब को देखकर टीचर दिलीप राय इस कदर नाराज हुए कि पहले तो उसकी जेब को पूरी तरह से फाड़ दिया और फिर उस पर थप्पड़ों की बारिश कर दी। पीटते-पीटते टीचर ने छात्र का सिर पकड़कर टेबिल पर मार दिया जिससे वो बेहोश हो गया और फिर अस्पताल में उसे होश आया।
जिम्मेदारों ने कही जांच की बात
छात्र के साथ मारपीट करने के आरोप पर टीचर दिलीप राय का कहना है कि छात्र अनुशासनहीनता कर रहा था। उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं माना। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। प्रिंसिपल से जांच कर प्रतिवेदन मांगा गया है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताया गया है कि जिस बच्चे के साथ टीचर ने बेरहमी से मारपीट की है उसके पिता का निधन हो चुका है और वो मामा के घर पर रहकर पढ़ाई करता है।
Published on:
22 Nov 2022 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
