scriptWhitefly on Tomato Plants: पांच खेत एक साथ निपटा गई सफेद तितली, किसानों पर बरसा कहर, 15 बीघा जमीन हुई ‘लाल’ | whitefly insects on tomato plants damaged crops in shivpuri madhya pradesh mp farmers upset | Patrika News
शिवपुरी

Whitefly on Tomato Plants: पांच खेत एक साथ निपटा गई सफेद तितली, किसानों पर बरसा कहर, 15 बीघा जमीन हुई ‘लाल’

Whitefly on Tomato Plants: टमाटर की पैदावार के लिए प्रसिद्ध शिवपुरी के पांच किसानों पर एक सफेद तितली कहर बनकर बरसी है। इस तितली ने पूरी फसल बर्बाद कर दी है…

शिवपुरीDec 07, 2023 / 09:37 am

Sanjana Kumar

white_fly_on_tomato_plants_damaged_crops_mp_farmers_upset.jpg

Whitefly on Tomato Plants: नौहरी-बछोरा के इन किसानों की 15 बीघा में बांस-तार पर लगाया गया टमाटर पूरी तरह से नष्ट हो गया है। तितली से परेशान किसान कृषि विभाग के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन वो भी कोई उपाय नहीं बता पा रहे।

आमदनी की उम्मीद थी, हो गया लाखों का नुकसान

पांच किसानों में से एक नंदकिशोर धाकड़ ने बताया कि इस बार अपने 15 बीघा खेत में बांस-तार पर टमाटर का उत्पादन किया। इसमें प्रति बीघा 1 लाख रुपए की लागत लग गई, क्योंकि इस बार बांस मिले नहीं तो लोहे के पाइपों में तार बांधकर टमाटर लगाए। टमाटर में जब फल आना शुरू हुआ तो सभी किसान खुश थे, क्योंकि पैदावार अच्छी हो रही थी। लेकिन एक सप्ताह पूर्व टमाटर की फसल पर सफेद तितली ने आक्रमण कर दिया। इसे खेत में खराब होकर टमाटर जमीन पर गिरने लगा। अब स्थिति यह है कि पूरे खेत में टमाटर का ढेर जमीन पर लग रहा है। 10 लाख की आमदनी की उम्मीद थी, लेकिन उल्टा 15 लाख रुपए का नुकसान हो गया।

जहां से हिलाया तार, उड़ने लगती हैं तितलियां

खेत में हो रही अपनी बर्बादी को दिखाने के लिए किसान नंदकिशोर अपने खेत में ले गया। उसने तार हिलाया, वहां से चार-छह छोटी सफेद तितलियां उड़ती नजर आईं। यह स्थिति हर पौधे को हिलाने पर हो रही थी। तार हिलाते ही टमाटर भी इतना खराब हो रहा है कि वो एक साथ झड़कर जमीन पर गिर रहा है।

tomato_plants_damaged_in_shivpuri_whitefly_insects_eats_farmers_upset_in_mp.jpg

टमाटर को ऐसे खराब करती है तितली

कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि यह सफेद कीट वयस्क होकर अंडे देने की स्थिति में है। यह टमाटर में पिन की तरह छेद करके उसमें अंडे दे देती है, जो बहुत जल्दी इल्ली बनकर टमाटर के अंदर के गूदे को खाकर पूरी तरह से नष्ट कर देती है। इस कीट का जीवन-चक्र कुछ दिन का होता है, लेकिन उस दौरान इसके अंडे जल्दी ही कीट बनकर नुकसान पहुंचाते हैं।

Hindi News/ Shivpuri / Whitefly on Tomato Plants: पांच खेत एक साथ निपटा गई सफेद तितली, किसानों पर बरसा कहर, 15 बीघा जमीन हुई ‘लाल’

ट्रेंडिंग वीडियो