23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shravasti: पापा मुझे माफ करना, मैं आपकी बेबसी देख नहीं सकती, बेटी ने लिखी सुसाइड नोट में रुला देने वाली बात

Shravasti News: बेटी की शादी तय हुईं थी। इसी बीच अचानक लड़के के पक्ष वालों ने 5 लाख रुपये नगद देने की मांग कर दी। मां-बाप पैसा इकट्ठा करने के लिए परेशान थे। दहेज लोभियों से आहत होकर बेटी ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। सुसाइड नोट में ऐसी बात लिखी की उसे पढ़कर और सुनकर हर किसी के आंखों में आंसू आ गए।

2 min read
Google source verification
Shravasti News

मृतक बेटी की फाइल फोटो

Shravasti News: श्रावस्ती जिले के एक गांव में शुक्रवार को एक होनहार बेटी ने सुसाइड नोट लिखकर फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। सुबह जब परिवार वालों ने देखा तो चीख पुकार मच गई। बेटी की शादी तय हो गई थी। एक माह बाद बारात आनी थी। परिवार के लोग उसकी तैयारी में लगे थे। बेटी ने सुसाइड नोट में दहेज के लिए जान देने की बात लिखी। उसने लिखा कि लड़के वाले पांच लाख नकद मांग रहे हैं। हमारे मां-बाप गरीब हैं। इसलिए, मैं जान दे रही हूं।

Shravasti News: श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना के गांव खांवा खुर्द से पूरा मामला जुड़ा है। यहां के रहने वाले रामकुमार वर्मा के तीन बेटी एवं एक छोटा बेटा है। इनमें लक्ष्मी वर्मा 18 वर्ष गायत्री 14 वर्ष सावित्री 12 वर्ष तथा अमित 9 वर्ष का है। रामकुमार ने अपनी बड़ी बेटी लक्ष्मी वर्मा की शादी नेपाल राष्ट्र के हुलासपुरवा ककरदरी के रहने वाले अवधेश वर्मा के बेटे रोहित वर्मा के साथ तय किया था। 29 अप्रैल को शादी होनी थी। परिवार के लोग इसकी तैयारी कर रहे थे।

मेरे मां-बाप बहुत गरीब हैं किसी तरह बीए तक मुझे पढ़ाया

शादी से 30 दिन पहले शुक्रवार को लक्ष्मी ने अपने कमरे में लगे कुंडे से लटक कर जान दे दी। आत्महत्या करने से पहले उसने एक सुसाइड नोट लिखा कि मेरी शादी 29 अप्रैल को होनी है। लेकिन दहेज के लिए हमें ऐसा करना पड़ रहा है। मेरे मां-बाप बहुत गरीब हैं। किसी तरह बीए तक पढ़ाया है। जबकि लड़का कक्षा 8 पास है।

यह भी पढ़ें:Gonda: बलरामपुर- अयोध्या और उतरौला मार्ग को जोड़ने के लिए करीब साढ़े 56 करोड़ की लागत से बनेगा बाईपास

दहेज के लिए बेटी ने सुसाइड नोट लिखकर दे दी जान

सुसाइड नोट में उसने आगे लिखा कि 5 लाख नगद मांगते हैं। मेरे मां-बाप के पास इतना रुपया नहीं है। वह काफी परेशान है। इसलिए मैं फांसी लगाने के लिए मजबूर हूं। दहेज के खातिर मैं अपनी जान दे रही हूं। मम्मी पापा और दादा जी मुझे माफ करना। लड़के का नाम रोहित वर्मा है। उसके पिता का नाम अवधेश वर्मा है। ग्राम हुलास पुरवा, ककरदरी, नेपाल हैं। दहेज के लिए एक होनहार बेटी ने अपनी जान दे दी।


बड़ी खबरें

View All

श्रावस्ती

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग