16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पारिवारिक कलह ने लील ली पिता,पुत्र की जिंदगी…बंद कार में पड़े मिले दोनों, परिजनों में कोहराम

सिद्धार्थनगर के विशुनपुरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब पिता और किशोर पुत्र की जहर खाने से मौत हो गई। प्रथम दृष्टया यह मामला पारिवारिक विवाद का लगा लेकिन पुलिस अधिकारियों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और जांच पड़ताल के बाद ही स्थिति साफ होने को बताया।

2 min read
Google source verification
Up news, sidharthnagar news, suicide

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, परिवारिक कलह से त्रस्त पिता ने पुत्र के साथ किया सुसाइड

मंगलवार दोपहर सिद्धार्थनगर के खेसरहा थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा गांव में एक दर्दनाक घटना हो गई है, यहां एक पिता ने अपने किशोर बेटे को ज़हर देकर खुद भी ज़हर खा लिया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक दोनों बाप और बेटे चार दिन पहले घर से निकले थे। काफी देर बाद जब देवहंस चतुर्वेदी और उनके पुत्र डेविड घर नहीं आए तो परिवार के लोग रिश्तेदारों और परिचितों के यहां फोन कर जानकारी लेने लगे।

जहर के असर से कार में मृत पड़ा था बेटा, पिता की अस्पताल में हुई मौत

मंगलवार सुबह करीब नौ बजे देवहंस ने अपनी पत्नी सुमन को फोन कर सूचना दी कि उन्होंने और उनके बेटे ने ज़हर खा लिया है। वे तिगोड़वा और रामभारी के बीच अपनी कार में हैं। पत्नी जैसे ही यह बात सुनी वह बदहवास होकर बाहर भागी और पड़ोसियों को सूचना दी। जहर खाने की बात सुन बताए गए जगह पर लोग पहुंचे तो कार के अंदर बेटा मृत मिला और जबकि देवहंस की सांसें चल रही थीं। आनन फानन में उन्हें संयुक्त चिकित्सालय, बांसी ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। दोनों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिचितों ने दबी जुबान से घटना के पीछे पारिवारिक तनाव बताया, देवहंस के तीन भाई हैं जिनमें परमहंस बाहर रहते हैं ,नरवदेश्वर चतुर्वेदी गांव में ही रहते हैं। घटना की सूचना पाकर बांसी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पिता-पुत्र की मौत की सूचना गांव में पहुंची तो बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पर पहुंच गए। बांसी कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि अस्पताल से सूचना मिलने पर वह पहुंचे। पिता-पुत्र का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। दोनों की मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो सकेगा। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।


बड़ी खबरें

View All

सिद्धार्थनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग