1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिद्धार्थनगर में ज्वेलर्स भाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत…जेवर से भरा बैग लेकर बदमाश फरार

सिद्धार्थनगर में बेख़ौफ़ बदमाशों ने सर्राफा व्यवसाई को हत्या कर जेवर से भरा बैग लूट ले गए। यह वारदात उस समय हुई जब व्यापारी दुकान बंद कर भाई के साथ घर जा रहा था। लूट और हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

2 min read
Google source verification

सिद्धार्थनगर जिले में देर शाम दुकान बंद कर घर जा रहे व्यापारी भाइयों पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायर किया। गोली लगने से व्यापारी की मौत हो गई। व्यापारी के पास से बदमाश आभूषण से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: बदायूं में बड़ा हादसा, घर में हुए ब्लास्ट में दो युवकों की मौत, कई घायल

लूट और हत्या की सूचना मिलते ही मचा हड़कंप

जिले में बेखौफ बदमाशों द्वारा हत्या कर लूट की घटना के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही SP डॉक्टर अभिषेक महाजन मौके पर भारी फोर्स के साथ पहुंचे। इनके निर्देश पर पुलिस की कई टीमें लूट के खुलासे में लगा दी गई हैं।

दुकान बंद कर घर जाते समय बदमाशों ने की भाईयों पर फायरिंग

जानकारी के अनुसार, गोल्हौरा थाना क्षेत्र के ग्राम रामटिकरा निवासी प्रभंजन व आशीष गोल्हौरा थाने के सामने सोने-चांदी के जेवरात की दुकान चलाते हैं। शुक्रवार शाम लगभग सात बजे दोनों भाई दुकान बंद कर बाइक से घर रामटिकरा जा रहे थे। अभी वे गांव के उत्तर पिच मार्ग से पूरब खड़ंजे पर मुड़े ही थे, तभी बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने बाइक पर पीछे बैठ प्रभंजन पर ताबड़तोड़ चार गोलियां दाग दीं।

तीन गोली लगने से ज्वेलर्स प्रभंजन की मौके पर ही हुई मौत

बताया जा रहा है कि तीन गोली प्रभंजन को लगीं। बाइक चला रहा भाई आशीष कुछ समझ पाता इससे पहले उसकी बाइक की डिग्गी तोड़कर लुटेरे ले उड़े। डिग्गी में जेवरात रखे थे। घटना में गोली लगने से घायल उक्त प्रभंजन को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई आशीष के अनुसार चार अज्ञात लुटेरों ने हमला बोल दिया और भाई को गोली मार दी। बैग भी छीन रहे थे, जिसमें भी जेवरात रखे थे, लेकिन वे बैग छीन नहीं सके।

घटनास्थल से मिले .32 बोर के खोखे

सूचना पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से 32 बोर के दो खोखा बरामद हुये। युवा व्यवसायी की मौत की खबर मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। इधर ज्यों ही यह सूचना घरवालों को दी गई वहां चीख पुकार से दिल दहल जा रहा था। थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही खुलासा कर दिया जाएगा।

SP सिद्धार्थनगर

SP डॉ. अभिषेक महाजन ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वह सीधे अस्पताल पहुंच गए और घटनास्थल का बारीकियों से निरीक्षण कर उचित दिशा निर्देश दिया। बदमाशों की धर पकड़ के लिए अलग-अलग कई टीमें लगा दी गई हैं। जल्दी मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

सिद्धार्थनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग