8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Rain Alert: कब होगी बारिश, कैसा रहेगा मौसम, अब मिलेगी सटीक जानकारी! UP के इस गांव में बच्चे बनाएंगे वेदर स्टेशन

Rain Alert: यूपी के हसुड़ी गांव में बच्चे मौसम विज्ञान केंद्र बनाएंगे। इसके लिए इसरो की सहयोगी संस्था 20 बच्चों को ट्रेनिंग देगी। वेदर स्टेशन बनने से किसानों को मौसम के बारे में सटीक जानकारी मिलेगी।

2 min read
Google source verification
rain alert accurate information in up

Rain Alert: सिद्धार्थनगर के हसुड़ी गांव के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है। यह प्रदेश का पहला ऐसा गांव बनने जा रहा है, जहां परिषदीय स्कूल के बच्चे मौसम विज्ञान केंद्र स्थापित करेंगे। इस स्टेशन पर दिन का अधिकतम व न्यूनतम तापमान डिस्पले बोर्ड पर दिखेगा। इसके अलावा आने वाले दिनों का मौसम कैसा रहने वाला है, इसकी जानकारी मिल सकेगी। बारिश का पूर्वानुमान मिल सकेगा।

इस स्कूल में बनी है अंतरिक्ष प्रयोगशाला
इसरो की सहयोगी संस्था व्योमिका स्पेस प्राइवेट लिमिटेड की मदद से भनवापुर विकास खंड की ग्राम पंचायत हसुड़ी औसानपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अंतरिक्ष प्रयोगशाला स्थापित कराई गई है।

विज्ञान के प्रति बच्चों के बढ़ते लगाव को देखते हुए व्योमिका स्पेस प्राइवेट लिमिटेड की टीम उन्हें वेदर स्टेशन के लिए प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है। आगामी तीन जुलाई के बाद से इनका प्रशिक्षण शुरू भी हो जाएगा। टीम के अधिकारी कहते हैं कि वेदर स्टेशन बच्चे ही तैयार करेंगे, इसमें उनकी संस्था के वैज्ञानिक सहयोग करेंगे। प्रशिक्षण के लिए सरकारी स्कूल के 15 से 20 बच्चों को चयनित किया जाएगा। वेदर स्टेशन को प्रयोगशाला के पास स्थापित किया जाएगा।

वेदर स्टेशन के लिए लगेंगे ये सामान
वेदर स्टेशन के लिए कई प्रकार के सेंसर का प्रयोग होगा। इसमें टेंप्रेचर सेंसर, एटमासफियर सेंसर, गैस सेंसर सहित पांच से सात सांइटिफिक सेंसर लगेंगे। इसके साथ डिजिटल स्क्रीन को कनेक्ट किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः यूपी पुलिस के लिए ये 14 लड़कियां बनीं खतरनाक! इंटेलिजेंस ने ISI के हनी ट्रैप से बचने की अफसरों को दी सलाह

उसे सरकारी स्कूल के ऊपर लगाया जाएगा और उसका एक सेट पंचायत भवन के ऊपर लगाया जाएगा। ताकि गांव के लोग उसे आसानी से देख सकें और इंटरनेट मीडिया के माध्यम से जिले के अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी जाएगी। ग्रामीणों को इससे जानकारी मिल सकेगी कि प्रदूषण का लेवल क्या है? मौसम के पूर्वानुमान से ग्रामीण अपने फसलों की निगरानी कर सकेंगे।


बड़ी खबरें

View All

सिद्धार्थनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग