5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनसंख्या नियंत्रण में सुनिश्चित हो सभी की भागीदारी का नारा गूंजा

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.राजेन्द्र कपूर ने झण्डी दिखाकर रैली को किया रवाना

2 min read
Google source verification

image

Nandan Singh

Jul 11, 2016

world population day

world population day

सिद्धार्थनगर
. विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर सोमवार को जागरूकता रैली निकाली गई। जिला मुख्यालय पर निकाली गई रैली को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.राजेन्द्र कपूर ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी पर भी जागरूकता रैली निकालकर लोगों से जनसंख्या नियंत्रण में सहयोग करने की अपील की गई। रैली में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों से परिवार नियोजन के उपायों को अपनाने पर जोर दिया।


प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगढ़ से निकाली गई जागरूकता रैली को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगढ़ से रवाना करते हुए सीएमओ ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण में सभी की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। तभी जनसंख्या पर नियंत्रण किया जा सकता है। उन्होंने परिवार नियोजन के उपायों को अपनाकर जनसंख्या नियंत्रण में सहयोग करने की अपील उपस्थित लोगों से की।


सीएमओ ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या के साथ ही समस्याएं भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में हमें बेहतर भविष्य के लिए जनसंख्या नियंत्रण करना होगा। इस दौरान डॉ.सौरभ चतुर्वेदी, डीसीपीएम मान बहादुर सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। जनसंख्या दिवस पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बर्डपुर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.प्रशांत अस्थाना की अगुवाई में जागरुकता रैली निकाली गई।


रैली में शामिल स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कस्बे का भ्रमण करने के साथ ही पास के सोनबरसा गांव में भी भ्रमण कर लोगों से परिवार नियोजन के उपायों को अपनाने पर जोर दिया। साथ ही जनसंख्या स्थिरता पखवारा के तहत वितरित किए जाने वाले काण्डोम, ओरल पिल्स आदि के बारे में जानकारी देने के साथ ही कॉपरटी व नसबन्दी शिविरों के बारे में भी जानकारी दी।


कर्मचारियों ने हम दो हमारे दो, यह मन्तर रखना याद, पहले बच्चे के बाद रखो तीन साल का अन्तर आदि नारों के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने की कोशिश की। इस दौरान श्रीप्रकाश पाण्डेय, संजीव श्रीवास्तव, सतीश श्रीवास्तव राजकुमार वर्मा, वीपी पाण्डेय, वाईपी वर्मा, रूखसाना खातून, अजय आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भनवापुर में पभारी चिकित्साधिकारी शैलेन्द्र मणि ओझा की अगुवाई में कर्मचारियों व आशाओं ने जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जनसंख्या नियंत्रण में सहयोग के लिए सभी से परिवार नियोजन के उपायों को अपनाने पर जोर दिया।


रैली में विनय कुमार भारती, नागेन्द्र भारती, कन्हैया यादव आदि मौजूद रहे। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुनियांव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उस्का,शोहरतगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जोगिया, बढ़नी, बांसी में भी विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरुकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया।


ये भी पढ़ें

image