23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिद्धार्थनगर में SP की बड़ी कारवाई…पुलिस लाइन के RI समेत दो दरोगा सस्पेंड

सिद्धार्थनगर में SP डॉक्टर अभिषेक महाजन की पुलिस विभाग में बड़ी कारवाई से हड़कंप मचा हुआ है। उन्होंने लापरवाही के कारण एक RI और दो दरोगाओं को सस्पेंड कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

सिद्धार्थनगर जिले में पुलिस विभाग में बड़ी कारवाई हुई है, SP सिद्धार्थनगर डॉक्टर अभिषेक महाजन ने पुलिस लाइन के RI बीएन गुप्ता सहित दो दारोगा को सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि यह कारवाई DIG बस्ती रेंज दिनेश कुमार पी. के निरीक्षण के दौरान कई तरह की खामियां पाई जाने के बाद की गई है।

यह भी पढ़ें: यूपी में आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, 6 आरोपी को गिरफ्तार

DIG बस्ती के निरीक्षण में सामने आई लापरवाही

जानकारी के मुताबिक DIG दिनेश कुमार पी अपने दो दिवसीय दौरे को लेकर गुरुवार को मोहाना थाने और शुक्रवार को बांसी कोतवाली और पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान कई कमियां उनके सामने आई, जिनमें थानों की कार्यप्रणाली और हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की जानकारी में पुलिसकर्मियों की लापरवाही देखने को मिली।

नहीं थी अपने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की जानकारी

बताया जा रहा है कि मोहाना थाने में निरीक्षण के दौरान तैनात उपनिरीक्षक वीरेंद्र यादव से क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के बारे में सवाल किए गए, लेकिन वह सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। बांसी कोतवाली में भी तैनात उपनिरीक्षक जियाउल्लाह अपने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों के अपराधों और संख्या की जानकारी देने में असफल रहे। DIG ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

SP सिद्धार्थनगर ने की बड़ी कारवाई

वहीं, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने मोहाना थाने के उपनिरीक्षक वीरेंद्र यादव, बांसी कोतवाली के उपनिरीक्षक जियाउल्लाह और RI बीएन गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के अनुसार, तीनों पुलिसकर्मियों को आंतरिक कारणों के कारण सस्पेंड किया गया है। फिलहाल, इस मामले की जांच जारी है वहीं इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में काफी हड़कंप मचा हुआ है।


बड़ी खबरें

View All

सिद्धार्थनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग