सीधीPublished: May 06, 2023 08:13:16 pm
Faiz Mubarak
- एमपी पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल
- बताया- बजरंगबली और बजरंग दल में अतंर
- ग्राम सिपेला में आयोजित भागवत कथा में हुए शामिल
- भाजपा सरकार पर जमकर बरसे भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को मध्य प्रदेश के सीधी जिले पहुंचे। बता दें कि, वो यहां पूर्व मंत्री और सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल के गृह ग्राम सुपेला में आयोजित श्रीमद भागवत गीता कथा में शामिल होने आए हैं। सीएम भूपेश बघेल ने यहां व्यासपीठ की पूजा - अर्चना की, साथ ही कथावाचक चित्रलेखा से आशीर्वाद भी लिया। कथा का श्रवण कर भागवत भगवान की आरती में भी सम्मिलत हुए। इस दौरान भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना तो साधा ही, साथ ही बजरंगबली और बजरंग दल के बीच का अंतर भी बताया।