27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री से स्कूल के बच्चे बोले- मामा-मामा, जानिए सीएम शिवराजसिंह का क्या रहा रिएक्शन

स्कूल के बच्चे मामा-मामा... आवाज लगाने लगे। यह सुन सीएम रुके और सुरक्षा घेरा तोड़कर बच्चों से मिलने पहुंच गए। बच्चे भी दौड़कर उनके पास पहुंचे तो सीएम ने उन्हें गले लगा लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

सीधी

image

deepak deewan

Dec 11, 2022

cm_shiv_churhat.png

सीएम ने गले लगा लिया

सीधी. मोहनिया टनल का उद्घाटन करने जा रहे सीएम शिवराज सिंह चौहान का चुरहट में अलग अंदाज सामने आया। हुआ यूं कि चुरहट के सर्रा में आदिवासी विद्यालय परिसर में हेलीपैड बनाया गया था। वहां उतरने के बाद वे मोहनिया जाने के लिए कार की ओर बढ़े तो स्कूल के बच्चे मामा-मामा... आवाज लगाने लगे। यह सुन सीएम रुके और सुरक्षा घेरा तोड़कर बच्चों से मिलने पहुंच गए। बच्चे भी दौड़कर उनके पास पहुंचे तो सीएम ने उन्हें गले लगा लिया।

मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कुछ बच्चों ने उन्हें घेर लिया तो कुछ उनसे लिपट गए। बच्चों का प्यार देख सीएम भी भावुक होकर उन्हें सीने से लगाकर दुलारने लगे। इस दौरान बच्चों ने उनके साथ सेल्फी भी ली। मुख्यमंत्री ने बच्चों का हाल चाल पूछते हुए अच्छे से पढ़ाई कर बेहतर कॅरियर निर्माण के लिए प्रेरित किया। बोले- खूब पढ़ो और उच्च पदों पर पहुंचकर परिवार का नाम रोशन करो। 12वीं में 85 फीसदी रिजल्ट लाने पर लैपटॉप तो सरकार देती ही है, मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई का खर्चा भी मामा उठाएगा।

फिर मिलने का वादा कर गए...
बच्चों से घिरे सीएम ने कहा कि जल्दी में हूं... अब चलें, तो बच्चे बोले-अभी नहीं। यह सुन सीएम झिझके और फिर रुक गए। उन्होंने बच्चों से फिर बातचीत शुरू कर दी। लगभग चार मिनट बच्चों के बीच गुजारने के बाद सीएम ने कहा कि आज जल्दी में हूं। टनल का उद़्घाटन करना है। मामा आपसे मिलने फिर आएगा।