29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी, नहीं दे रहे फीस की जानकारी

कोर्ट व सरकार के आदेश के बाद भी आधे से ज्यादा स्कूलों ने नहीं दिया फीस का ब्यौरा..

2 min read
Google source verification
school.jpg

,,

सीधी. प्राइवेट स्कूल में फीस को लेकर विवाद और मनमानी नई बात नहीं है। शहर के कई बड़े स्कूलों में फीस को लेकर पालकों और प्रबंधन के बीच तकरार सार्वजनिक होकर सड़कों तक पहुंचा है। खासकर कोविड के दौरान सरकार के ट्यूशन फीस वसूली के फरमान के बाद भी प्राइवेट स्कूल संचालकों की मनमानी कम नहीं हुई थी । शिक्षा विभाग तक इसकी शिकायतें पहुंची थी। इस कारण शिक्षण संचालनालय ने कोर्ट के आदेश पर प्राइवेट स्कूलों को पालकों से लिया जा रहा शिक्षण शुल्क की जानकारी शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अपडेट करने के लिए कहा था। सितंबर अंत तक जानकारी अपडेट करने की टाइमलिमिट तय की थी, लेकिन अब स्कूल संचालकों ने स्कूल फीस का ब्यौरा प्रशासन व सरकार को नहीं दिया है।

65 फीसदी स्कूलों ने नहीं दी जानकारी
अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे निजी स्कूल संचालकों की बैठक जिला स्तर पर बुलाई जाए, किंतु संचालकों की बैठक आज तक नहीं बुलाई गई। जिसका असर ये हुआ है कि अभी तक आधे से ज्यादा प्राइवेट स्कूलों ने फीस का ब्यौरा अपडेट नहीं किया है। जानकारी के मुताबिक सीधी जिले 587 छोटे-बड़े प्राइवेट स्कूल हैं। इनमें से 35.77 प्रतिशत स्कूलों ने ही फीस का ब्यौरा पोर्टल पर अपडेट किया है। जिले के 210 स्कूलों ने ही पालकों से ली जा रही फीस की जानकारी पोर्टल पर दी है। 377 संचालक ऐसे हैं, जिन्होंने डेटा अपडेट नहीं किया है।

यह भी पढ़ें- बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर पति के दोस्त ने की हैवानियत


लापरवाही जारी
जिला शिक्षा विभाग ने कोर्ट और संचालनालय के आदेश के चलते स्कूलों को नोटिस जारी किए हैं, लेकिन इसके बाद भी प्राइवेट स्कूल संचालक स्कूल फीस का ब्यौरा देने के मूड में नहीं हैं। ऐसे में अब स्कूल संचालकों की बैठक बुलाकर अंतिम वार्निंग देने की बात कही जा रही है। जिला शिक्षाधिकारी नवल सिंह का कहना है कि जिले के 35 प्रतिशत स्कूलों ने फीस की जानकारी दे दी है। शेष से जानकारी मंगवाई जा रही है। जो स्कूल जानकारी नहीं देंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।
देखें वीडियो- विचलित कर देने वाला वीडियो, पिता के सामने खौलते पानी में गिरा बच्चा