27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीच सड़क पर गैंग वार का Video Viral, दोनों तरफ फंसे रहे राहगीर और दो गुटों में जमकर हुई दे-दनादन

Gang War : जिले के युवाओं में पुलिस और कानून का डर खत्म होने लगा है। इसकी बानगी देखने को मिली ग्राम पंचायत डिहुली पेट्रोल पंप के बगल से गुजरने वाले तितली ग्राम जाने वाले मार्ग पर। यहां दो गुटों ने एक दूसरे पर जमकर लात-घूसे बरसाए। मारपीट का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Gang War

बीच सड़क पर गैंग वार (Photo Source- Patrika)

Gang War :मध्य प्रदेश के सीधी जिले के अमिलिया थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत डिहुली पेट्रोल पंप के बगल से तितली ग्राम जाने वाले मार्ग पर दो गुटों के बीच आपस में जमकर मारपीट हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवाओं ने बीच सड़क पर गाड़िया रोककर पहले तो रास्ता जाम किया और फिर एक दूसरे से मारपीट शुरु कर दी। घटना ने मार्ग से गुजरने वाले आम राहगीरों को दहशत में डाल दिया। इन्हीं में से कुछ लोगों ने मारपीट का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है।

वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने के साथ दावा किया जा रहा है कि, मोटरसाइकिल रिपेयरिंग को लेकर शुरु हुए विवाद में देखते ही देखते दो गुटों में मारपीट हुई है। फिलहाल, इसकी वास्तविकता की जानकारी अबतक नहीं हो सकी है, लेकिन इससे साफ समझ आ रहा है कि, कानून का डर यहां खासकर युवाओं के मन से उतर चुका है। यहां लोग खुद ही अपना न्याय कर रहे हैं, जो बड़ी चिंता की बात है।

वायरल हुआ मारपीट का वीडियो

शहरवासियों की मानें तो ये कोई पहली घटना नहीं, बल्कि नशे के आदी कई युवा यहां अपनी-अपनी गैंग बनाकर रातों को घूमते हैं। अकसर इन्हीं के बीच मारपीट की वारदातें सामने आती रहती हैं। ऐसी वारदातों का बड़ा कारण क्षेत्र में अवैध रूप से बिक रहे मादक पदार्थ, मेडिकल नशा, गांजा, शराब यहां आसानी से बिक रही है, जिसके शिकार ये युवा हो रहे हैं और फिर ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। आमजन का सवाल है कि, क्या शहर की पुलिस नशे के साथ साथ शहर में रंगदारी दिखाते ऐसे युवाओं पर लगाम लगा पाएगी?