
Lizard in Lentil : सीधी में स्कूल में बच्चों को परोसे जाने वाले मध्याह्न भोजन (mid day meal) में छिपकली मिलने का मामला सामने आया है। मामला जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत आने वाली शासकीय हाई स्कूल मौरा का है। जहां संकुल केन्द्र शा. हायर सेकेंडरी स्कूल खड्डी के प्रभारी धीरेन्द्र सिंह सहित दो जनशिक्षक स्कूल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे और इसी दौरान जब उन्होंने मिड-डे मील में बनी दाल देखी तो उसमें बैगन के साथ मरी हुई छिपकली नजर आई।
दाल में निकली मरी हुई छिपकली
शुक्रवार की दोपहर करीब 12.30 बजे मध्याह्न भोजन पकाया जा चुका था। दोपहर 1 बजे आधी छुट्टी होते ही भोजन वितरण की तैयारी थी। उसी दरम्यान संकुल केंद्र शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल खड्डी के प्रभारी प्राचार्य धीरेंद्र सिंह सहित दो जनशिक्षक प्रमोद त्रिपाठी, नारेंद्र पनिका स्कूल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। कक्षाओं का भ्रमण करने के बाद जब संकुल प्राचार्य जनशिक्षकों के साथ मध्याह्न भोजन जांचा तो दाल में बैंगन के साथ मरी हुई छिपकली बाहर आ गई। यह देखते ही निरीक्षण टीम के होश उड़ गए। तुरंत पंचनामा तैयार कर समूह व समूह संचालक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रस्ताव सीईओ जनपद, बीईओ, बीआरसीसी तथा एसडीएम चुरहट को भेजा गया है।
प्राचार्य की सफाई, परिजन का हंगामा
विद्यालय में शंकर महिला स्व सहायता समूह द्वारा मध्याह्न भोजन पकाया जाता है। समूह के संचालन की जिम्मेदारी उमेश कुमार जायसवाल के पास है। प्राचार्य संपूरण सिंह ने बताया कि समूह संचालक मध्याह्न भोजन को लेकर पूर्व से भी लापरवाही कर रहा था। इसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। वहीं दाल में मरी हुई छिपकली मिलने की जानकारी जैसे ही बच्चों को हुई उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। स्कूल में शोर-शराबा सुनकर पास के अभिभावक पहुंच गए। अभिभावकों ने समूह व संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
देखें वीडियो- लबालब हुआ तवा डैम, खुले गेट
Published on:
19 Aug 2023 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
