
crime news: मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक परिवार की शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब परिवार के मुखिया की लाश सड़क किनारे पुलिया के नीचे मिली। घटना कमर्जी थाना इलाके के कुबरी गांव की है जहां के रहने वाले शख्स की लाश बरहा टोला में सड़क किनारे पुलिया के नीचे मिली है। परिजन को जब घटना का पता चला तो उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने किसी तरह परिजन को समझाईश दी और शांत कराया।
कमर्जी थाना इलाके के कुबरी कारीमाटी गांव के रहने वाले छविराज कुशवाहा उम्र 32 साल की लाश शनिवार शाम को सड़क किनारे पुलिया के नीचे मिलने से हड़कंप मच गया। छविराज की बेटी की शादी 5 मई 2025 को होनी है और वो बेटी की शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था। परिजन के मुताबिक छविराज शनिवार को सुबह काम से निकला था और शाम तक वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश की। इस दौरान उसका शव हटवा बरहा टोला में सड़क के किनारे पुलिया के नीचे मिला।
पुलिया के नीचे शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इसी दौरान मौके पर मौजूद मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने किसी तरह परिजन को समझाइश देकर शांत कराया और जाम को खुलवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। इधर छविराज की मौत से उसके परिवार में मातम पसरा हुआ है।
Updated on:
01 Apr 2025 05:31 pm
Published on:
30 Mar 2025 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
