31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में क्षेत्र विस्तार को नहीं मिली मंजूरी, पुराने परिसीमन पर ही होंगे नगर पालिका चुनाव, जानें आप किस पंचायत में करेंगे वोट

शासन को भेजा था तीन पंचायतों को शामिल करने का प्रस्ताव

2 min read
Google source verification
 municipal elections will be on old delimitation

municipal elections will be on old delimitation

सीधी. चुनाव से पहले नगर पालिका के परसीमन की उम्मीद धूमिल होती जा रही है। क्षेत्र विस्तार की दृष्टि से प्रशासन ने शहर से लगी ३ पंचायतों नगर पालिका में शामिल करने का प्रस्ताव शासन को भेजा था, लेकिन अब तक इसे मंजूरी नहीं मिली है। हालांकि, अब तक निकाय चुनाव को लेकर कोई दिशा-निर्देश भी प्राप्त नहीं हुए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद ही निकाय चुनाव कराए जाएंगे। लेकिन, क्षेत्र विस्तार की उम्मीद कम ही है।

प्रशासनिक अधिकारियों ने कराया सर्वे
प्रशासनिक अधिकारियोंं ने सर्वे कराकर शहर की नजदीक ग्राम पंचायत पड़ैनिया, पडऱा और नौढिय़ा ग्राम पंचायत को सीधी नगर पालिका में शामिल करने की सिफारिशी की थी, किंतु प्रशासन के इस प्रतिवेदन पर अब तक आयोग ने किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है। ऐसी स्थिति में अनुमान है कि इस बार फिर नगर पालिका का चुनाव पुराने परसीमन के आधार पर ही होगा। यानी पडऱा, पडै़निया व नौढिय़ा ग्राम पंचायत ही बनी रहेंगी। सीधी नगर पालिका अध्यक्ष पद पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है।

परिजनों को टिकट दिलाने की जुगत में नेता
जिस कारण भाजपा व कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग के नेता अपनी पत्नियों या अन्य परिजनों को टिकट दिलाने की जुगत में हैं। कांग्रेस की बात करें तो इस दल में एक भी महिला नेत्री राजनीति के मैदान में सक्रिय नहीं है। जिस कारण वे पति के दम पर नपाध्यक्ष की कुर्सी संभालने चाहेंगी। गत पंचवर्षीय का नपा चुनाव जनवरी में और इसके प्रथम सम्मेलन जून में बुलाया गया था। लिहाजा, इस लिहाज से नगर परिषद का कार्यकाल जून में ही समाप्त होगा। चूंकि, अब तक अधिसूचना जारी नहीं की गई है। इस कारण अब यही माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद ही इसके चुनाव कराए जाएंगे।

अपर कलेक्टर बोले
स्थानीय निर्वाचन अधिकारी डीपी वर्मन ने बताया कि नगर पालिका चुनाव को लेकर अभी तक किसी भी तरह का निर्देश नहीं प्राप्त हुआ है। लोकसभा चुनाव के बाद ही निकाय चुनाव कराने की उम्मीद है। तीन ग्राम पंचायतों को नगर पालिका में शामिल करने के लिए प्रस्ताव भेजा था, किंतु अब तक पडऱा, पड़ैनिया व नौढिय़ा को नगर पालिका में शामिल नहीं किया गया है। जिससे उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी पुराने क्षेत्र में ही नगर पालिका का चुनाव कराया जाएगा।