29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीइओ ने कहा-विकास कार्यों में प्रगति के साथ ही आपके सेवा के लिए अधिकारी तैनात, शिकायत मिलने पर तत्काल करेंगे कार्रवाई

जिले में संपन्न हुई समय-सीमा बैठक

2 min read
Google source verification
Officers posted for your service as well progress in development work

Officers posted for your service as well progress in development work

सीधी. जिला पंचायत सीइओ अवि प्रसाद ने समय-सीमा के पत्रों की समीक्षा की। उपखंड अधिकारियों निर्माणाधीन कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में ऊर्जा, पुलिस, राजस्व, वृत्त, लोक शिक्षा, पंचायती, खाद्यान्न, स्वास्थ्य, मनरेगा, मध्यान एवं सामाजिक न्याय कल्याण के विशेष रूप से समीक्षा की गई। कलेक्टर ने भू-राजस्व, डायवर्जन, आरसीसी एवं धान खरीदी की जानकारी जिला खाद्य अधिकारी से ली और अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित समस्त विभाग प्रमुखों से जानकारी ली। बैठक में अपर कलेक्टर डीपी वर्मन, उपखंड अधिकारी चुरहट अर्पित वर्मा आईएएस, सीधी केपी पांडेय, सिहावल आरके सिन्हा, मझौली एके सिंह, कुसमी सुधीर बेक सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

इधर, ग्राम पंचायतों ने लौटाए डेढ़ करोड़
सीधी. किचन शेड सह गोदाम निर्माण के नाम पर नियम विरुद्ध तरीके से जारी किए गए करीब डेढ़ करोड़ रुपए पंचायतों ने वापस कर दिए। इस मामले में पत्रिका की खबर पर संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत सीइओ अवि प्रसाद ने जांच के आदेश दिए थे। जांच में अनियमितता की पुष्टि होने पर उन्होंने वापसी का आदेश जारी किया था, जिस पर पंचायत सचिवों ने जिला पंचायत के खाते में राशि वापस कर दी है। ग्राम पंचायत गाजर से 11.20 लाख, रौहाल से 8 लाख, जूरी 8 लाख, कोडार 6 लाख 40 हजार, शंकरपुर 6 लाख 40 हजार, भगवार एक लाख 60 हजार, ठाड़ीपाथर 9 लाख 60 हजार, गुडुआधार 4 लाख 80 हजार, रामपुर 4 लाख 80 हजार, कतरवार 7 लाख 20 हजार, टमसार 9 लाख, जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ेसर 4 लाख 80 हजार, रघुनाथपुर 3 लाख 20 हजार आदि पंचायतें शामिल हैं।

जिले में हुए थे फर्जीवाड़े
तितिरा शुकुलान 7 लाख 20 हजार जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत ग्राम पंचायत खजुरिहा 5 लाख 40 हजार, जनपद पंचायत सिहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत ढोल 8 लाख, ददरी कला 6 लाख 40 हजार, तरका 9 लाख 60 हजार, लौआर पैपखरा 4 लाख 80 हजार जनपद पंचायत सीधी अंतर्गत ग्राम पंचायत बमुरी 12 लाख 80 हजार इस प्रकार 88 किचन सेड सह गोदाम निर्माण के नाम पर जारी की गई राशि कुल एक करोड़ ४४ लाख जिला पंचायत के खाते में पंचायतों ने वापस कर दी गई है।