31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajya Sabha Election 2018: विंध्य में भाजपा को साधने की कोशिश, जनता से उपेक्षित तो सत्ता ने किया उपकृत

राजनीति: दो बार भाजपा के सिंबल पर चुनाव हार चुके हैं अजय प्रताप, संगठन में ईमानदारी का मिला परिणाम

2 min read
Google source verification
Rajya Sabha Election 2018: Story of Ajay Pratap Singh in sidhi MP

Rajya Sabha Election 2018: Story of Ajay Pratap Singh in sidhi MP

सीधी। भाजपा नेता अजय प्रताप सिंह पर जनता ने भले ही भरोसा न जताया हो, लेकिन सत्ता ने उन पर विश्वास जताते हुए राज्यसभा सदन पहुंचा दिया है। अजय प्रताप सिंह संगठन में लंबे समय से प्रदेश में पदाधिकारी बने हुए हैं। हालांकि विधानसभा चुनाव के माध्यम से मप्र विधानसभा सदन में पहुंचने के लिए वे दो बार चुनाव मैदान में उतरे लेकिन दोनों ही बार हार का सामना करना पड़ा।

वर्तमान में वे भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री के पद पर पदस्थ हैं। संगठन के प्रति निष्ठावान कार्यकर्ताओं की श्रेणी में आते हैं। इसके कारण संघ, संगठन व सत्ता द्वारा राज्यसभा सांसद के लिए अजय प्रताप सिंह का नाम आगे किया गया है।

चुरहट पर भाजपा की मेहरबानी
जिले के विधानसभा क्षेत्र चुरहट पर भाजपा की ज्यादा मेहरबानी देखी जा रही है। इस सीट से भाजपा को लंबे समय से सफलता नहीं मिली है। फिर भी इस सीट के भाजपा के नेताओं पर विशेष मेहरबानी देखी जा रही है। इससे पूर्व चुरहट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बडख़रा गांव निवासी सुभाष सिंह को विंध्य विकास प्राधिकरण अध्यक्ष पद से नवाजा जा चुका है। अब चुरहट क्षेत्र अंतर्गत दुअरा गांव निवासी अजय प्रताप सिंह को राज्यसभा सांसद की कमान थमा दी गई है।

दो बार आए जनता दरबार में
अजय प्रताप सिंह विधानसभा चुनाव के माध्यम से दो मर्तबा जनता के दरबार में उतर चुके हैं। लेकिन, दोनों बार ही विफल रहे। अजय पहली बार 2003 के विधानसभा चुनाव में गोपद बनास विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बतौर चुनाव मैदान में थे। कांग्रेस से कमलेश्वर द्विवेदी व समाजवादी पार्टी से केके सिंह भवर से उनका मुकाबला हुआ। वहां सपा प्रत्याशी केके सिंह भवर से उन्हें 28 हजार 626 मतों से परास्त होना पड़ा।

दूसरी बार भी मिली हार
दूसरी मर्तबा 2008 के विधानसभा चुनाव में वे चुरहट विधानसभा सीट से अजय सिंह के खिलाफ बतौर भाजपा प्रत्याशी ताल ठोके। लेकिन उस बार भी अजय प्रताप को अजय सिंह से 10 हजार 835 मतों से मुंह की खानी पड़ी। जनता ने भले ही विश्वास न जताया हो किंतु भाजपा संगठन व सत्ता ने विश्वास जताते हुए उन्हें राज्यसभा पहुंचा दिया।