scriptरंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सोनांचल महोत्सव का शुभारंभ, शहर से निकली लोककला यात्रा | Sonanchal Festival Inauguration know about cultural program | Patrika News
सीधी

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सोनांचल महोत्सव का शुभारंभ, शहर से निकली लोककला यात्रा

-सीधी में सोनांचल महोत्सव का शुभारंभ-लोककला द्वारा गाजे बाजे के साथ निकाली गई यात्रा-संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन का सोनांचल महोत्सव-कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहीं संस्कृति केबिनेट मंत्री ऊषा ठाकुर

सीधीNov 22, 2020 / 12:13 am

Faiz

news

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही सोनांचल महोत्सव का शुभारंभ, शहर से निकली लोककला यात्रा

सीधी। संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से आज शनिवार 21 नवंबर को सीधी जिला मुख्यालय में सोनांचल महोत्सव एवं अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण एवं राष्ट्र पर प्रभाव विषय पर विचार गोष्ठी के साथ ही लोकरंग महोत्सव का भी आयोजन किया गया।

 

पढ़ें ये खास खबर- कोरोना के खिलाफ एक्शन में प्रशासन, मास्क न पहनने वालों से इस तरह वसूला जा रहा जुर्माना, देखें वीडियो

 

देखें खबर से संबंधित वीडियो…

https://youtu.be/j2wJ35X-deQ

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रहे ये लोग

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ऊषा ठाकुर केबिनेट मंत्री संस्कृति, पर्यटन एवं अध्यात्म विभाग व कार्यक्रम की अध्यक्षता रामखेलावन पटेल राज्य मंत्री मप्र शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने की। महोत्सव के शुभारंभ में जिले के लोककला दलों द्वारा शहर में गुदुम बाजा व शैला नृत्य के साथ भव्य यात्रा निकाली गई। इसके बाद शहर के मानस भवन में दोपहर 1 बजे से विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

 

पढ़ें ये खास खबर- हिस्ट्रीशीटर मुख्तियार पर शिकंजा : जानिए कैसे रेप का आरोपी अवैध कब्जे कर 16 साल की उम्र में बन गया था भू-माफिया


मालवी, बुंदेली एवं बघेली लोक कलाकारों ने दी प्रस्तुति

अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण एवं राष्ट्र पर प्रभाव विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में क्षेत्रीय संगठन मंत्री विहिप उप्र अंबरीश उपस्थित रहकर अपने विचार रखे। इसके बाद लोकरंग महोत्सव का आयोजन शहर के पूजा पार्क में शायं 5 बजे से किया गया, जहां मालवी, बुंदेली एवं बघेली लोक कलाकारों द्वारा नृत्य एवं गीत संगीत की प्रस्तुति दी गई।

Home / Sidhi / रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सोनांचल महोत्सव का शुभारंभ, शहर से निकली लोककला यात्रा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो