
प्रतीकात्मक तस्वीर। (सोर्स-पत्रिका)
Strange: मध्यप्रदेश अजब है ये बात आपने अक्सर सुनी होगी। ऐसे कई मामले भी सुने होंगे और अब एक ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के सीधी जिले से सामने आया है। यहां एक ऐसे शिक्षक को कारण बताओ नोटिस विभाग की ओर से भेजा गया है जो अब इस दुनिया में ही नहीं है। मृत टीचर को नोटिस जारी किए जाने के बाद विभाग की किरकिरी हो रही है और इसे लेकर आजाद शिक्षक संघ ने भी आपत्ति जताई है।
सीधी जिले के संकुल शासकीय बहुउद्देशीय कन्या उमावि रामपुर नैकिन में पदस्थ रहे उच्च माध्यमिक शिक्षक नागेंद्रमणि विश्वकर्मा को संभाग स्तर पर आनंद सभा सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों तृतीय प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस रीवा संभाग के संयुक्त संचालक लोक शिक्षण केपी तिवारी द्वारा जारी किया गया। हैरानी की बात ये है कि शिक्षक नागेंद्रमणि का मार्च 2023 में ही निधन हो चुका है।
संभाग स्तर पर आयोजित प्रशिक्षण में अनुपस्थिति का हवाला देकर जारी इस नोटिस पर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने कड़ी आपत्ति जताई है। संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय तिवारी ने कहा कि मृतक शिक्षक को नोटिस भेजना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण बल्कि शिक्षा विभाग के लिए शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा समय पर शिक्षकों की जानकारी पोर्टल पर अपडेट न करना ही ऐसी घटनाओं की मुख्य वजह है। उन्होंने बताया कि हाल ही में स्थानांतरण प्रक्रिया में भी हजारों शिक्षक पोर्टल में गलत तरीके से अतिशेष दिखाए जा रहे थे। संघ ने मांग की है कि इस तरह की चूक दोबारा न हो और पोर्टल अपडेट की प्रक्रिया को सशक्त किया जाए।
Published on:
27 May 2025 09:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
