30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीधी-सिंगरौली में होली से पहले रंगों से पाक पर कर रहे सर्जिकल स्ट्राइक, ये पिचकारियां बच्चे खूब कर रहे पसंद

त्योहार से पहले रंगीन हुआ बाजार: पिचकारी व रंग-गुलाल की लग रही स्टालें  

less than 1 minute read
Google source verification
Surgical strikes on Pakhi with colors before directing Holi in Singrauli

Surgical strikes on Pakhi with colors before directing Holi in Singrauli

सीधी/सिंगरौली. रंगों के त्योहार होली की तैयारी बाजारों में नजर आने लगी है। रंग, गुलाल और पिचकारियों की खरीदारी को लेकर लोगों की बाजारों में चहल पहल बढ़ गई है। बच्चे भारत द्वारा पाक पर सर्जिकल स्ट्राइक को देखते हुए ये पिचकारियां खूब पसंद कर रहे है। साथ में मोटू पतलू और कार्टून पात्रों की पिचकारियों को बेहद पसंद कर रहे हैं। वहीं नौजवान युवक बड़े साइज की पिचकारियों की खरीदारी में जुटे हैं। इसके अलावा हर्बल रंगों की खरीदारी भी अधिक हो रही है। शहर के मुख्य बाजार काली मंदिर रोड, तुलसी मार्ग, बस स्टैंड, मस्जिद चौक, विंध्यनगर, नवजीवन विहार तथा सब्जीमंडी सहित अन्य जगहों पर दुकानें रंग, गुलाल व पिचकारियों से सजी हुई नजर आ रही हैं। हालांकि अभी होली को अभी 10 दिन शेष है, लेकिन अभी से बाजारों में त्योहार की रौनक दिखने लगी है। दुकानदारों के अनुसार त्योहार को लेकर इस बार मार्केट में काफी चहल-पहल है।

हर्बल रंगों की बढ़ रही मांग
बाजारों में हर्बल रंग व गुलाल की मांग ज्यादा है। युवा इस बार सामान्य रंगों की बजाए हर्बल रंगों की खरीदारी कर रहे हैं। बाजारों में कई रंगों की कई वैरायटियां मौजूद हैं। बच्चों को आकर्षित करने के लिए नए स्टाइल की पिचकारी दुकानों पर मौजूद हैं। इस बार पर्व को मनाने को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है।

ये पिचकारियां बनी आकर्षण का केंद्र
बाजार में कई तरह की रंग-बिरंगी पिचकारियां आकर्षण का केन्द्र बनी हैं। दुकानों पर दबंग, प्रेशर गन, बाहुबली, कछुआ छाप, मोटू पतलू, दिल, तितली, बैंगन, पिस्टल, गन मशीन, टैंक वाली गन, टैडी, डोरमेन, शार्ट गन, जय भीम, एंग्रीवर्ड आदि पिचकारियां भी बिक्री के लिए दुकानों पर सजी हैं। बच्चों को रंगीन गुब्बारे भी खूब भा रहे हैं।