17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस शहर पर जंगली सुअरों का आतंक, महिला पर किया जानलेवा हमला

जंगली सुअरों ने महिला पर जानलेवा हमला करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है। मामला जिले के मझौली वन परिक्षेत्र मझौली के बीट करमाई के जंगल में दमका टोला का है।

2 min read
Google source verification
News

इस शहर पर जंगली सुअरों का आतंक, महिला पर किया जानलेवा हमला

सीधी. मध्य प्रदेश के सीधी में जंगली सुअरों ने आतंक मचा रखा है। ताजा मामले में एक जंगली सुअरों ने महिला पर जानलेवा हमला करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है। मामला जिले के मझौली वन परिक्षेत्र मझौली के बीट करमाई के जंगल में दमका टोला का है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं, स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में महिला को एंबुलेंस की सहायता से स्वास्थ्य केंद्र मझौली लाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज शुरु कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- गांवों से ज्यादा शहर के लोगों के है गाली - गलौज की आदत, चौंका देंगे आंकड़े


जंगल में लकड़ी बीनने गई थी महिला

बताया जा रहा है कि, करमाई गांव के दमका टोला में रहने वाली 55 वर्षीय महिला मनिया बैगा जंगल में लकड़ी बीनने गई थी। बता दें गांव के लोग अकसर ही घर के कामकाज के लिए पास के जंगल में लकड़ी बीनने जाया करते हैं। वहीं, जंगल में सुअरों का आतंक भी है। आए दिन यहां जंगली सुअरों द्वारा ग्रामीणों पर हमले के मामले सामने आते रहते हैं।

यह भी पढ़ें- दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत, भीषण हादसे में 4 की मौत, 2 की हालत गंभीर


वन परिक्षेत्र अधिकारी ने की आर्थिक मदद

इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि, घटना की जानकारी लगते ही परिजन और पूरे गांव के लोग इकट्टे हो गए, जिससे डरकर जंगली सूअर महिला को लहुलहान करने बाद जंगल की ओर भाग निकला। इसके बाद आनन-फानन में वन परिक्षेत्र अधिकारी को सूचित किया गया। सूचना पाते ही परिक्षेत्र अधिकारी मनीष पांडेय मौकास्थल पर पहुंचे और महिला को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। यही नहीं, घायल महिला को उन्होंने 1 हजार रुपए की आर्थिक मदद भी की। साथ ही, उपचार के बाद भी मदद का भरोसा दिलाया है।

अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो