
The pension of the Secretary for the arbitrariness of the rural
खड्डी. रामपुर नैकिन विकासखंड की ग्राम पंचायत मौरा में जनसमस्या निवारण शिविर लगाया गया। इसमें मौजूद ग्रामीणों ने विकास के नाम पर हुई अनियमितता, वृृद्धापेंशन, बीपीएल सूची में नाम जोडऩे सहित तमाम समस्याएं गिनाईं। अधिकारियों ने अधूरे पड़े शांतिधाम का निरीक्षण किया। गत सप्ताह कलेक्टर अभिषेक सिंह ने यहां जनचौपाल लगाई थी। उनके समक्ष कई ग्रामीणों ने शिकायत की थीं, इनके समाधान के लिए उन्होंने अलग शिविर लगाने का निर्देश दिया था। इस पर जनपद पंचायत सीईओ प्रभात मिश्रा व तहसीलदार बीएम शुक्ला ने मौरा पहुंचे। शिविर में गांव के करीब चार सैकड़ा लोगों ने शिकायतें दर्ज कराई।
सचिव से ग्रामीण परेशान
बताया कि सहायक सचिव मयंक मिश्रा से ग्रामीण परेशान हैं। वे मनमानी तरीके से कार्र्य करते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना चहेतों व अपात्रों को दिया गया है, जबकि पात्र लोगों को इससे वंचित कर दिया गया है। श्रमिकों ने बताया कि महीनों बाद भी उन्हें मजदूरी नहीं दी जा रही। पात्र हितग्राहियों का राशन के लिए कूपन भी जारी नहीं किया जा रहा है। समग्र आइडी के लिए भी लोग परेशान हैं। ऐसे लोग भी हैं जिनके वास्तविक रूप से घर नहीं है उन्हें लाभ नहीं मिल पा रहा है। किंतु रोजगार सहायक अपने चहेतों को आवास का लाभ दिया गया है, उनके द्वारा पूरी राशि आहरित करने के बाद भी एक पिलर तक नहीं खड़ा किया जा सका है।
पेंशन की शिकायत
जनसमस्या निवारण शिविर में वृद्धा पेंशन न मिलने की करीब आधा सैकड़ा शिकायतें मिलीं। इनमें से कुछ हितग्राहियों तो 70 से 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं। शिकायत की गई कि मेढ़ बंधान में लाखों की अनियमितता की गई है। जीतेंद्र, नारेंद्र, सूरज, इंद्रजीत सिंह ने शिकायती पत्र देकर बताया कि खेत में मेढ़ बंधान का कार्य नहीं कराया गया, लेकिन फर्जी तरीके से राशि आहरित कर ली गई। खड्डी पोस्ट ऑफिस में पोस्टमास्टर की मिली भगत से खाता खुलवाकर यह अनियमितता की गई है।
Published on:
22 Jan 2019 06:44 pm
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
