30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मातम में बदलीं शादी की खुशियां: सड़क हादसे में पुरोहित सहित दो की मौत, घर का बुझा चिराग

सीधी में दिल दहला देने वाली घटना, पुरोहित को लेकर लौटते समय बल्कर ने मारी टक्कर

2 min read
Google source verification
Two killed including priest in road accident, home extinguished lamp

Two killed including priest in road accident, home extinguished lamp

सीधी. शादी की तैयारी में जुटे परिवार में अचानक मातम पसर गया। बताया गया, बुधवार को जनकपुर निवासी दधिबल सिंह चौहान के बेटे राहुल (20) का फलदान कार्यक्रम था। अगले दिन सभी रिश्तेदार घर पर शादी का साजो-समान इकट्ठा कर रहे थे। तभी अचानक राहुल के मौत की खबर पहुंच गई। जिसके घर में चीख-पुकार और गांव में सनाका गया। राहुल, पुरोहित को लेने गया था, लेकिन लौटते समय तेज रफ्तार बल्कर ने कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। जाम के चलते करीब तीन घंटे तक सीधी-सिंगरौली मार्ग पर आवागम ठप रहा।

बुझ गया चिराग
घटना गुरुवार सुबह करीब 9 बजे की है। बताया गया जनकपुर निवासी राहुल सिंह चौहान (20) की शादी उप्र के कंदवा गांव में तय थी। फलदान के बाद गुरुवार सुबह राहुल मझरेटी निवासी पुरोहित रघुवंशराम तिवारी (65) को लेने गया था। ताकि, शादी का मुहुर्त बनवाया जा सके। लेकिन घर पहुंचने से पहले ही कुचवाही बायपास के पास हादसे के शिकार हो गए। हादसा इतना भयावह था कि राहुल का सिर व धड़ से अलग होकर दूर जा गिरा। जबकि, उसकी बाइक बल्कर के टायर में फंसकर करीब आधा किमी तक घिसटती गई। जिस कारण इसमें आग लग गई और बाइक जलकर खाक हो गई। हादसे के बाद चालक ने वाहन को रोकना उचित नहीं समझा।

भाजपा जिलाध्यक्ष भी बैठे धरने पर
घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश मिश्रा प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए। जिसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन स्थल पर पहुंचकर आंदोलन को समाप्त कराने के प्रयास मे जुट गया। किंतु वे तीन घंटे तक प्रशासन के खिलाफ नारेवाजी करते हुए आंदोलन पर डटे रहे। मांग पूर्ण करने का आश्वासन मिलने के बाद वे अपना आंदोलन समाप्त किए।

तत्काल शुरू कराया स्पीड ब्रेकर का निर्माण
कुचवाही बायपास में आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए आंदोलनकारियों ने यहां स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है। इस पर एसडीएम ने तत्काल जेसीबी मंगवाकर स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए सड़क खुदा दी। साथ ही निर्देश दिए कि तत्काल इसका निर्माण पूरा किया जाए।

सड़क की कराई धुलाई
हादसे के बाद सड़क खून से लाल हो गई थी। साथ ही वहां की नजारा भी देखने में बीभत्व था। जिस कारण उपखंड अधिकारी सिहावल आरके सिन्हा ने टैंकर मंगाकर सड़क की धुलवाई करवाई। हादसे में मृत राहुल दधिबल सिंह का इकलौता बेटा था। चार बहनें हैं, सबकी शादी हो गई है, लेकिन फलदान के चलते सभी यहीं पर थीं। घटना के बाद उनका रो-रोकर बुरा हाल है।