5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

National Highway: ​केंद्र से मिली बड़ी सौगात, राजस्थान के 2 नेशनल हाईवे होंगे फोरलेन, जाम से मिलेगा छुटकारा

National Highway News: केंद्र सरकार ने राजस्थान को बड़ी सौगात दी है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने दो राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण और उन्हें चौड़ा करने की मंजूरी दे दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Anil Prajapat

Apr 02, 2025

National-Highway

सीकर। केंद्र सरकार ने राजस्थान को बड़ी सौगात दी है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने सीकर जिले के दो राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण और उन्हें चौड़ा करने की मंजूरी दे दी है। दो सड़क प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने से जिले में विकास रफ्तार पकड़ेगा। साथ ही लोगों को जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी।

पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती के केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से मुलाकात से अटके दो बड़े प्रोजेक्ट की उम्मीद फिर जगी है। इसके तहत शहर में बाइपास रामू का बास से भढ़ाढऱ चौराहे तक राष्ट्रीय राजमार्ग का फोरलेन चौड़ाईकरण होगा। केंद्रीय सड़क़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने स्वामी सुमेधानंद सरस्वती की अभिशंषा पर इसकी स्वीकृति दी है।

लक्ष्मणगढ़ से फतेहपुर तक भी सड़क होगी फोरलेन

भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़ ने बताया कि इसके साथ लक्ष्मणगढ़ से फतेहपुर तक भी सड़क फोरलेन होगी। केंद्रीय सड़क मंत्री गडकरी ने राज्य में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए कुल 6621 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की है, इसमें जिले के यह दो प्रोजेक्ट भी शामिल है। इसकी मंजूरी को लेकर मंगलवार को जिलाध्यक्ष बाटड़ ने पूर्व सांसद का आभार जताया।

यह भी पढ़ें: बदल गया एलिवेटेड रोड का रूट, अब यहां से गुजरेगा; 45 मिनट कम हो जाएगी अलवर से जयपुर की दूरी

पिछले साल हुई थी इन प्रोजेक्टों की घोषणा

गौरतलब है कि पिछले साल इन प्रोजेक्टों की घोषणा हुई थी, लेकिन वित्तीय स्वीकृति जारी नहीं होने से काम अटका हुआ था। इन दोनों प्रोजेक्ट के पूरे होने से शहरवासियों को जाम की समस्या से काफी हद तक राहत मिल सकेगी।

यह भी पढ़ें: नारायण सिंह सर्कल बस स्टैंड शिफ्ट, लेकिन नए बस स्टैंड पर ये बड़ी समस्या, पहले ही दिन यात्री परेशान