10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कैफे में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस

सीकर जिले में एक युवती से एक युवक व उसके दो दोस्तों ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे कैफे में ले जाकर सामूहिक बलात्कार किया।

सीकर

kamlesh sharma

Jul 06, 2025

rape
प्रतीकात्मक तस्वीर

सीकर जिले में एक युवती से एक युवक व उसके दो दोस्तों ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे कैफे में ले जाकर सामूहिक बलात्कार किया। युवती का आरोप है कि आरोपी युवक ने उसके भाई को एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज करवाने की बात कहकर धमकाया। पीड़िता ने तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

पुलिस के अनुसार 21 साल की युवती ने मुकदमा दर्ज करवाया है। एफआईआर में बताया गया है कि वह जब कॉलेज में पढ़ती थी एक युवक चोरी छिपे उसके वीडियो बनाता था। आरोपी युवक अमित उसे फोन करके उसके वीडियो वायरल कने की धमकियां देने लगा। आरोपी ने 2024 में उसे एक कैफे पर चाय में नशीला पदार्थ पिला उसके साथ दुष्कर्म किया और इसके वीडियो भी बना लिए थे।

वीडियो वायरल करने की धमकियां देकर कई बार दुष्कर्म किया। पीड़िता का आरोप है कि पिछले महीने भी आरोपी अमित और उसके साथी आशीष व अंकित ब्लैकमेल कर कैफे पर लेकर गए। तीनों आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। एक आरोपी दुष्कर्म की बात अपने दोस्तों को बता रहा था। पीड़िता के भाई ने यह बात सुनी तो आरोपी ने उसे भी धमकियां दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।