
प्रतीकात्मक तस्वीर: पत्रिका
नागौर। राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले में एक युवक ने पहले इंस्टाग्राम पर लड़की से दोस्ती की और फिर मिलने के बहाने बुलाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने अश्लील वीडियो भी बना लिए और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने पीड़िता को धमकाकर रेप के आरोपी जितेन्द्र जाट को गिरफ्तार किया है।
परबतसर थाना पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ 11 जून 2025 को पीड़िता ने शिकायत की थी। पीड़िता करीब एक साल पहले अपने पीहर में थी। इस दौरान शादी समारोह में आरोपी जितेन्द्र जाट उसे मिला। पहले इंस्टाग्राम पर मैसेज किए, कुछ समय बाद फोन पर बात करने लगा।
दोस्ती करनेे बाद उसने मुझे मिलने के लिए बस स्टैंड पर बुलाया। जहां से बाइक पर बिठाकर अपने साथ ले गया। इसके बाद आरोपी ने खेत में ले जाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने इस दौरान वीडियो भी बना लिया। जितेन्द्र जाट ने मुझे अन्य लोगों से विडियो काल कर उनके अश्लील विडियो बनाकर कर पैसे मांगने को कहा। इनकार करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जितेन्द्र जाट पुत्र मूलाराम जाट (28) निवासी गोदारों की ढाणी रूणिजा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जितेंद्र को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे दो दिन रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया।
Published on:
05 Jul 2025 09:25 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
