24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सारे काम छोड़ पहले जान लीजिए सबसे बड़ी खबर…2 अक्टूबर से दूध पीने के बाद वापिस भी करनी होगी खाली थैली

पर्यावरण संरक्षण के लिए अब खाली थैलियां बूथों पर वापस जमा होगी। दो अक्टूबर से होगी शुरुआत।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Gaurav kanthal

Sep 27, 2019

सारे काम छोड़ पहले जान लीजिए सबसे बड़ी खबर...2 अक्टूबर से दूध पीने के बाद वापिस भी करनी होगी खाली थैली

सारे काम छोड़ पहले जान लीजिए सबसे बड़ी खबर...2 अक्टूबर से दूध पीने के बाद वापिस भी करनी होगी खाली थैली

सीकर. पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए सीकर एवं झुंझुनूं जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ पलसाना दो अक्टूबर से दूध की खाली थैलियां वापस संग्रहित करेगा। इसकी व्यवस्था सभी वितरकों एवं बूथों पर होगी। डेयरी एमडी केसी मीणा ने बताया कि दो अक्टूबर से पॉलीथीन की थैलियों को बंद किया जा रहा है। सभी बूथों और वितरकों के पास दूध की खाली थैलियां वापस लेने की व्यवस्था की जायेगी। सभी बूथ एजेंटों एवं वितरकों को जानकारी दे दी गई है। पॉलीथीन से होने वाले खतरे व प्रदूषण को लेकर आमजन में जागृति लाने के लिए गुरुवार को सरस डेयरी ने कस्बे में रैली भी निकाली। रैली को एमडी केसी मीणा ने हरी झंडी दिखाकर डेयरी से रवाना किया जो कस्बे के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। इस दौरान मार्केटिंग प्रभारी गणपतलाल, गोपा कुमार, जगदीश प्रसाद, भागचन्द आदि थे।
200 सरस बूथों के लिए 4101 आवेदन
पलसाना. राज्य सरकार की ओर से युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने एवं आमजन तक सरस उत्पाद आसानी से पहुंचाने के लिए शुरू की गई सरस बूथ खोलने की योजना को लेकर काफी आवेदक सामने आए हैं। कई निकाय क्षेत्रों में आवेदकों की संख्या बूथों की संख्या से भी कम रह गई है। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद निकायों की उदासीनता के चलते बूथ आवंटन की प्रक्रिया अब ठंडे बस्ते में जाती नजर आ रही है।
योजना के अनुसार आरसीडीएफ जयुपर की ओर से 23 फरवरी को समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित करवाकर नगर परिषद व नगर पालिका क्षेत्रों में बूथ आवंटन करने के लिए आवेदन मांगे गए थे। सीकर जिले में भी 200 बूथों का आवंटन होना था, जिसमें सीकर शहर सहित अन्य नगर पालिका क्षेत्रों के लिए बूथ आवंटन करने के लिए आवेदन मांगे गए थे। कुल 200 बूथों के लिए 4101 लोगों ने आवेदन किए हैं। सबसे ज्यादा सीकर शहर में 80 बूथों के लिए 3661 लोगों ने आवेदन किए हंै एवं सबसे कम रामगढ़ शेखावाटी में पांच बूथों के लिए केवल एक आवेदन आया है।
आवेदन की प्रक्रिया डेयरी की ओर से पूरी की जानी थी। ऐसे में डेयरी ने आवेदकों से निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार आवेदन प्राप्त कर संबंधित निकायों को आवेदन भेज दिए हैं। डेयरी की ओर से यह प्रक्रिया जून में ही पूरी कर दी गई थी और संबंधित निकायों को आवेदन पत्र भेज दिए गए थे। लेकिन इसके बाद निकायों ने इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। फिलहाल जिलेभर में केवल नीमकाथाना नगर पालिका में बूथों के लिए प्राप्त हुए आवेदनों की लॉटरी निकाली गई है।
ऐसे में सीकर शहर सहित बाकी निकायों ने निकायों की ढिलाई के चलते लॉटरी की प्रकिया का कार्य अटका हुआ है। गौरतलब है कि नवम्बर माह में नगर पालिकाओं में चुनाव भी होने से है। ऐसे में लॉटरी प्रक्रिया पूरी कर बूथों के लिए जगह आवंटन करने का कार्य काफी समय के लिए अटक सकता है। जिससे आवेदकों को इंतजार करना पड़ सकता है।


बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग