22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर आईजी बनते ही IPS Dinesh MN के निशाने पर आ गई है ये खास जगह, जानिए क्या है प्लान?

www.patrika.com/sikar-news/

2 min read
Google source verification
Bikaner IG Dinesh MN

IPS Dinesh MN

सादुलपुर. बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दिनेश एमएन ने कहा कि अब क्षेत्र से अपराध खत्म करने की बारी आ गई है। आईजी गुरुवार को पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार सादुलपुर पहुंचे हैं। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि राजस्थान के चूरू जिले में अपराध के लिहाज से सादुलपुर महत्वपूर्ण है। यहां अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एसओजी टीम, हरियाणा, राजस्थान पुलिस और एसटीएफ टीम का सहयोग लिया जाएगा।

READ MORE AT सलमान खान की हत्या का प्लान बनाने वाले संपत नेहरा को चाहिए बुलेट प्रूफ जैकेट

उन्होंने कहा कि शराब तस्करी व अन्य अपराधि गतिविधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में शांति-व्यवस्था पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि संपत्त नेहरा मामले में पुलिस शीघ्र ही खुलासा करेगी। इस अवसर पर एएसपी राजेन्द्र मीणा, डीएसपी सुरेशचंद्र जांगिड़, थानाधिकारी भगवानसहाय मीणा, हमीरवास थानाधिकारी इंद्रकुमार, सिधमुख थानाधिकारी रामविलास बिश्नोई, तारानगर थानाधिकारी हरजेन्द्र सिंह, एसआई अमित कुमार सहित एसओजी टीम के अधिकारी भी उपस्थित थे। इससे पहले आईजी ने थाने का निरीक्षण किया।

शार्प शूटर संपत नेहरा से पूछताछ की

बीकानेर आईजी दिनेश एमएन ने वृत्त क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों की बैठक ल। शराब तस्करी व अन्य अपराधो पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए।हरियाणा सीमावर्ती गांव में गश्त बढ़ाने पर जोर दिया।

Who Is ips dinesh mn


- दिनेश एमएन मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले हैं।
-इन्हें राजस्थान में सिंघम के नाम से भी जाना जाता है।
-1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं दिनेश एमएन।
-इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलिकम्युनिकेशन में बीई हैं।
-करौली, सवाईमाधोपुर, झुंझुनूं, उदयपुर, अलवर जिले में एसपी रह चुके हैं।
-वर्ष 2005 के सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में दिनेश एमएन को सजा हुई।
-एनकाउंटर को फर्जी मानते हुए 24 अप्रेल 2007 को दिनेश एमएन को गिरफ्तार किया था।
-सात साल जेल में रहने के बाद दिनेश एमएन रिहा हुए।
-जेल से छूटने के बाद एमएन दिनेश को एसीबी आईजी की जिम्मेदारी सौंपी गई।
-कुछ ही दिन बाद आईजी दिनेश एमएन ने उदयपुर में करोड़ों का खान घोटाला उजागर किया।
-24 जून 2017 को चूरू के मालासर में आनंदपाल के एनकाउंटर में भी दिनेश एमएन की भूमिका विशेष थी।
-सोशल मीडिया में दिनेश एमएन के लोग सिंघम व गब्बर नामों से भी पुकारते हैं।

VIDEO : 15 साल की लड़की को 25 साल के शादीशुदा लड़के से हुआ प्यार, सुसाइड नोट में ये बातें लिख दोनों ने दी जान

इन्होंने दिया ज्ञापन
संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष पवन मोहता के नेतृत्व में व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपकर शहर में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करने तथा आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में श्यामलाल सोनी, डीपी प्रजापत, सुरेश प्रजापत, चेतनलाल सोनी, अशोक सोनी आदि सहित व्यापारीगण उपस्थित थे।

पति के विदेश जाते ही पड़ोसी को दिल दे बैठी दो बच्चों की मां, एक रात दोनों इस हाल में मिले