
Onion Price : महंगाई की मार से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। केन्द्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी है। जिससे प्याज के भाव में तेजी से गिरने शुरू हो गए हैं। मीठे प्याज के लिए प्रसिद्ध सीकर मंडी में प्याज के थोक भाव करीब 20 रुपए प्रति किलो तक गिर गए हैं। थोक मंडी में इस समय प्याज के थोक भाव 15 से 25 रुपए प्रति किलो तक बोले जा रहे हैं जबकि खुदरा में यह भाव 30 से 50 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं जबकि पन्द्रह दिन पहले प्याज के खुदरा भाव 80 से 90 रुपए प्रति किलो थे।
अकेले सीकर जिले में इस बार सर्दी के सीजन के प्याज की बुवाई करीब 12 हजार हेक्टेयर में हुई है। थोक व्यापारियों के अनुसार निर्यात पर रोक इस वित्तीय वर्ष में मार्च तक रहेगी। जिसके कारण आमजन को आने वाले दिनों में कम दामों में प्याज मिलने लगेगा। वहीं सस्ता होने के कारण होटलों व ढाबों में भी सलाद की थाली से गायब हुआ प्याज फिर से नजर आने लगेगा। साथ ही रसोई का बजट भी प्रभावित होगा।
50 हजार से ज्यादा किसान होंगे प्रभावित
सीकर में प्याज की बुवाई से करीब पचास हजार से ज्यादा किसान जुड़े हुए हैं। पिछले सीजन में प्याज के भाव नहीं मिलने से इस बार अगस्त में किसानों ने प्याज कम लगाया लेकिन बाद में प्याज के भावों में आई तेजी को देखते हुए किसानों ने महंगे बीज को खरीद कर प्याज की बुवाई की लेकिन अब निर्यात रोक दिया तो प्याज के भाव नहीं मिलने की आशंका से किसान चिंतित हो उठे हैं।
इनका कहना है...
प्याज के भाव में पन्द्रह दिनों में पचास फीसदी तक गिरावट आ गई है। सीकर का स्थानीय प्याज भी खुदाई के बाद मंडी में आने लगा है। निर्यात पर रोक के कारण आने वाले दिनों में प्याज के भावों में गिरावट के आसार बने हुए हैं।
देवीलाल चौधरी, प्याज के थोक व्यापारी
Published on:
12 Dec 2023 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
