Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर में दर्दनाक हादसा, पतंग लूटने के चक्कर में 5 मंजिला इमारत से गिरा बच्चा, मौके पर मौत

परिजनों ने बिल्डर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एसके हॉस्पिटल में प्रदर्शन किया। उनकी बिल्डिंग मालिक को गिरफ्तार करने और मुआवजा देने की मांग है।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Rakesh Mishra

Dec 17, 2024

child died in sikar

पत्रिका फोटो

सीकर शहर में एक पांच मंजिला इमारत से गिरने से एक मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल मासूम बच्चा पतंग लूटने के चक्कर में बिल्डिंग से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया।

परिजनों का आरोप है कि बिल्डिंग में सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे। ऐसे में बच्चा वहां से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल सहित कई जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे। परिजन मुआवजा देने और बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं। वहीं सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है।

बिल्डिंग में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं

परिजनों का कहना है कि मोहल्ले के बच्चे सीकर के वार्ड संख्या 41 स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में खेल रहे थे। इस दौरान पतंग लूटने के चक्कर में 12 साल का कुलदीप सिंह बिल्डिंग से नीचे गिर गया। परिजनों का आरोप है कि इस बिल्डिंग का निर्माण कार्य पिछले तीन साल से चल रहा है। बिल्डिंग में सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं हैं।

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

परिजनों ने बताया कि सीढ़ियों का रास्ता भी खुला हुआ है। इसके साथ ही बिल्डिंग में कोई चौकीदार भी नहीं लगाया गया है। ऐसे में मासूम बच्चे कई बार खेलते-खेलते बिल्डिंग के अंदर चले जाते हैं। परिजनों का कहना है कि मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो और उचित मुआवजा दिया जाए।

यह भी पढ़ें- ड्यूटी के लिए घर से निकला था युवक, निर्माणाधीन पुलिया के नीचे दबा, 3 दिन बाद हो गई मौत