10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

22 को फिर सक्रिय होगा विक्षोभ, 356 AQI के साथ ‘बेहद खराब’ हुई आबोहवा, जानें Weather Update

IMD Update: मौसम के साथ सीकर की आबोहवा भी बेहद खराब हो गई। रविवार शाम पांच बजे 356 एक्यूआई के साथ सीकर में वायु प्रदूषण का स्तर बेहद खराब दर्ज हुआ। जो शनिवार को इसी समय 188 एक्यूआई था।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Akshita Deora

Nov 18, 2024

Weather Update: जम्मू कश्मीर और लद्दाख के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश ने रविवार को शेखावाटी का मौसम अचानक पलट दिया। पूरा अंचल कोहरे ने ढक लिया तो नम उतरी हवाओं ने ठंड बढ़ा दी। हवा में ठंडक इस कदर बढ़ी कि एक दिन पहले 37 प्रतिशत रही आद्रता रविवार को फतेहपुर में 95 फीसदी तक पहुंच गई। खास बात हवा में प्रदूषण बढ़ने की भी रही। धुंध की वजह से एक ही दिन में शहर का एक्यूआई भी 168 प्वाइंट बढ़कर हवा को बहुत खराब स्थिति तक ले गया।

356 एक्यूआई पहुंचा वायु प्रदूषण


मौसम के साथ सीकर की आबोहवा भी बेहद खराब हो गई। रविवार शाम पांच बजे 356 एक्यूआई के साथ सीकर में वायु प्रदूषण का स्तर बेहद खराब दर्ज हुआ। जो शनिवार को इसी समय 188 एक्यूआई था। अचानक बिगड़ी हवा अस्थमा व एलर्जी के मरीजों के लिए परेशानी का सबब बन गई।

यह भी पढ़ें : टोंक के बाद अब जयपुर में पिटाई, कलक्टर के इस आदेश की पालना कराने गए थे पुलिस वाले और तहसीलदार…

धुंध ने ढकी दृश्यता


अंचल में कोहरे की शुरुआत रविवार अल सुबह से ही हो गई। फतेहपुर व अन्य खुले व पहाड़ी इलाकों में तो कोहरे ने दृश्यता को बहुत कम कर दिया। आलम ये रहा कि एकबारगी तो 100 मीटर देखना भी दूभर हो गया। इससे वाहन चालकों की परेशानी बढ़ गई। दोपहर 12 बजे तक भी वातावरण में हल्की धुंध छाई रही।

दिनभर छाए बादल, 13 डिग्री रहा पारा


बदले मौसम में जिले में दिनभर आंशिक बादल छाए रहे। सर्द हवाओं के साथ बादलवाही से धूप का असर भी कम कम हो गया। जिससे सर्दी का अहसास अचानक बढ़ गया। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार इस दौरान फतेहपुर में न्यूनतम व अधिकतम तापमान 13 व 31.5 तथा सीकर का पारा 14 व 29.5 डिग्री दर्ज हुआ।

यह भी पढ़ें : Rajasthan: घरेलू कलह ने उजाड़ा परिवार… मासूम बेटा-बेटी के साथ ट्रेन के आगे कूदी महिला, तीनों की मौत

22 को फिर सक्रिय होगा विक्षोभ


हिमालय क्षेत्र में बारिश के साथ प्रदेश को ठंडा करने वाला पश्चिमी विक्षोभ 22 नवंबर को फिर सक्रिय होगा। इससे पहले तक मौसम साफ रहने के साथ तापमान में गिरावट के साथ सर्दी का असर जारी रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार नए पश्चिमी विक्षोभ की बारिश से एकबार फिर तापमान बढ़ेगा, लेकिन मौसम साफ होते ही पारा फिर गिरेगा।