
खाटूश्यामजी। खाटू धाम में 28 फरवरी से शुरू होने वाले 12 दिवसीय बाबा श्याम के लक्खी मेले की तैयारियां जोरों पर है। लखदातारी बाबा श्याम के फाल्गुनी लक्खी मेले के लिए ई- रिक्शा के आवागमन के लिए इस बार अलग से पथ तैयार किया जा रहा है।
पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से 52 बीघा सरकारी पार्किंग के अंदर से श्री श्याम बाबा गौशाला की ओर आ रहे रास्ते से तोरण द्वार तक ई- रिक्शा के लिए पक्का मार्ग बनाया जा रहा है। यह ई- रिक्शा पथ करीब 5 मीटर चौड़ा होगा। गौरतलब है कि 28 फरवरी से 11 मार्च तक लक्खी मेला आयोजित होगा।
बता दे कि कलक्टर की ओर से 2 साल पहले आए फंड के करीब 65 लाख से इस पथ का निर्माण किया जा रहा है। पैदल पथ की तरह ई-रिक्शा पथ बनेगा जिससे रिक्शा के आवागमन में यात्रियों को आने जाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी।
इधर नगरपालिका कि ओर से अवारा पशुओं का पकड़ने को पकड़कर गौशाला में छोड़ा जा रहा है। तकरीबन एकदर्जन से भी अधिक पशुओं को पकड़ा गया।
इधर, लक्खी मेले को लेकर कस्बे में बिजली के पोलों पर लगे होटल, धर्मशालाओं और अन्य संस्थाओं के होर्डिंग और बैनर को जल्द हटाने होंगे। सहायक अभियंता राकेश कुमार महला ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। दो दिन में सभी संस्थान अपने होर्डिंग और बैनर हटा लें।
ऐसा नहीं करने पर संबंधित संस्थान के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। केबल, डिश टीवी और वाईफाई की लाइनें भी हटानी होंगी। कई निजी कंपनियों ने बिजली के पोलों पर डिश टीवी, वाईफाई और टेलीफोन की लाइनें डाल रखी हैं। इनकी वजह से बिजली के तारों से ज्यादा इनका जंजाल नजर आता है।
बड़े वाहन फंसने से कई बार हादसे भी हो चुके हैं। संबंधित कंपनियों को अपनी लाइनें हटाने के निर्देश दिए गए हैं। इधर नगरपालिका कि ओर से अवारा पशुओं का पकड़ने को पकड़कर गौशाला में छोड़ा जा रहा है। तकरीबन एकदर्जन से भी अधिक पशुओं को पकड़ा गया।
Updated on:
16 Feb 2025 05:13 pm
Published on:
16 Feb 2025 02:27 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
