
दांतारामगढ़. बस स्टैण्ड पर वर्षों पुराना अतिक्रमण सोमवार को हटा दिया गया। प्रशासन का हथौड़ा और पीला पंजा सुबह दस बजे ही बस स्टैण्ड पर चलना शुरू हो गया। शाम तक अधिकांश अतिक्रमण हटा लिया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान बस स्टैण्ड पर सुबह से ही गहमागहमी का माहौल रहा। बड़ी संख्या में लोग अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही देखने को मौजूद रहे। वही थानाप्रभारी सवाईसिंह पुलिस जाप्ता भी दिनभर तैनात रहा। अतिक्रमण हटाने के शिकायत करीब 20 माह से सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज थी। कोई कार्रवाई नहीं होने पर हाल ही जनसंवाद के दौरान मुख्यमंत्री को भी शिकायत कर अतिक्रमण हटाने व इसमें लापरवाह अधिकारियो को पर कार्रवाई करने की मांग की गई थी।
इसके बाद नायब तहसीलदार अर्जुनराम के नेतृत्व में गिरदावर कमलेश सैनी,पटवारी दिनेश चारण, मुकेश खारिया व बृजेश चौहान आदि ने सोमवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इससे पहले कुछ दुकानदारों को पुलिस ने रविवार को ही सूचना कर दी थी इसके बाद कई दुकानदारों ने तो रात से ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। सुबह भी प्रशासन ने सभी को एक मौका दिया। उस दौरान अधिकांश दुकानदारो ने टिन शेड आदि हटा लिए और जिन्होंने नहीं हटाए उनको जेसीबी व क्रेन से हटा दिया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही मंगलवार को भी जारी रहेगी। दांतारामगढ़ बस स्टैण्ड पर काफी वर्षो से दुकानों के आगे कच्चा-पक्का अतिम्रमण किया हुआ था। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती थी।
पहले तोड़ी पुलिस थाने की दीवार
अतिक्रमण हटाने के दौरान सबसे पहले जेसीबी से पुलिस थाने के अतिक्रमण पर चली। हांलाकि पुलिस थाने का नया भवन बनने के साथ ही नई चारदीवारी का निर्माण करवाया गया है। इसके बाद सडक़ सीमा मे आ रही आगे की चारदीवारी को तोड़ दिया गया। दांतारामगढ़ बस स्टैंड पर अतिक्रमण को लेकर राजस्थान पत्रिका में सात अप्रेल के अंक में दांतारामगढ़ बस स्टैण्ड पर अतिक्रमण की खबर प्रकाशित कर हाल ही जिले के दौरे पर जनसंवाद में आई मुख्यमंत्री को भी अवगत करवाया था।
Published on:
24 Apr 2018 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
