scriptदो बेटों की शादी का कार्ड बांटने घर से निकला था पिता, अब परिवार कर रहा लौट आने का इंतजार | father missing disturb wedding card of two son neem ka thana | Patrika News

दो बेटों की शादी का कार्ड बांटने घर से निकला था पिता, अब परिवार कर रहा लौट आने का इंतजार

locationसीकरPublished: Apr 17, 2019 04:58:36 pm

Submitted by:

Vinod Chauhan

सीकर जिले के नीमकाथाना में अपने दो बेटों की शादी का कार्ड बांटने घर से निकला पिता दो दिन से लापता है। घटना के बाद परिवार सदमे में है।

सीकर जिले के नीमकाथाना में अपने दो बेटों की शादी का कार्ड बांटने घर से निकला पिता दो दिन से लापता है। घटना के बाद परिवार सदमे में है।

दो बेटों की शादी का कार्ड बांटने घर से निकला था पिता, अब परिवार कर रहा लौट आने का इंतजार

सीकर।
सीकर जिले के नीमकाथाना में अपने दो बेटों की शादी का कार्ड बांटने घर से निकला पिता दो दिन से लापता है। घटना के बाद परिवार सदमे में है। परिजन शादी की तैयारी छोड़ उन्हें खोजने में लगे हुए है। परिजनों ने मामले को लेकर मंगलवार को सदर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार खादरा निवासी नागरमल वर्मा के बेटे गणेश व दिनेश की 26 अप्रेल को शादी है। नागरमल बच्चों की शादी के कार्ड बांटने के लिए सुबह 10 बजे गांवड़ी के लिए निकले थे। शाम तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने गांवड़ी सहित कई इलाको में खोजबीन की मगर युवक का कोई पता नहीं लगा।

26 अप्रेल को है शादी
जानकारी के अनुसार 26 अप्रेल को दो बेटों की शादी है। घर में शादी को लेकर तैयारियां चल रही थी। पिता शादी के कार्ड बांटने निकले तो थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। पिता के अचानक लापता हो जाने से दोनों बेटे भी काफी परेशान है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो