
रींगस (सीकर). प्रशासन के हाथ से बेकाबू होती जा रही लोक परिवहन की बसें जिले में आए दिन लोगों की जान लील रही है। रोलसाहबसर में पिछले दिनों हुई 11 लोगों की मौत की चीख उनको घरों में शात नहीं हुई उससे पहले लोक परिवहन की बस ने मंगलवार को फिर एक बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गइ। जबकि दूसरे युवक को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया। बस की गति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह बाइक को सौ मीटर दूर तक घसीट कर ले गई।
जिसके कारण बस में आग लग गई और आखिरकार जलती बस की खिड़कियों से कूद कर बस में 50 से ज्यादा सवार यात्रियों को अपनी जान बचानी पड़ी। करीब एक घंटे तक बस आग के हवाले रहने से पूरी तरह जल गई। इधर, मौके पर दम तोडऩे वाला युवक रफीक पुत्र इमामुद्दीन सरगोठ का रहने वाला था। जो कि, बाइक पर अपने मामा शमसुद्दीन के साथ निवाणा से खुद के गांव सरगोठ लौट रहा था।
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम लोक परिवहन की बस जयपुर से रींगस की तरफ आ रही थी। तेज गति से दौड़ रही बस ने शाम को एनएच 52 पर सिमारला मोड़ के पास एक बाइक को अपनी चपेट में लिया। जिसके कारण बाइक बस के नीचे घसीटती चली गई। हादसे में एक युवक ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दूसरा उसका भांजा गंभीर रूप से घायल होने पर उसे तुरंत जयपुर रैफर करना पड़ा। इधर, बाइक के बस के नीचे फंसे होने से चलती बस ने ही आग पकड़ ली।
बस में आग लगी देख उसमें सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सौ मीटर दूर जाकर बस के रूकने के बाद सवारियां खिड़की में से ही कूद-कूद कर अपनी जान बचाने के प्रयास में जुट गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को रींगस सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया और घटना की सूचना उसके परिजनों को दी।
3 पुलिस थानों की दमकलों ने पाया आग पर काबू
बस में आग की लपटें इतनी भयावह थी कि आस-पास के तीन थानों की दमकलों को मौके पर बुलाया गया। जिन्होंने मिलकर बस की आग पर काबू पाया। एक दमकल को जयपुर जिले के चौमू से बुलाना पड़ा।
इधर, हादसे के बाद अफरा-तफरी के माहौल में आस-पास के लोग भी सवारियां को बचाने में जुट गए थे। एक घंटे बाद बस में लगी आग को बमुश्किल बुझाया जा सका। लोक परिवहन की बस रींगस क्षेत्र की बताई जा रही है। हालांकि घटना के बाद बस का चालक भी मौके से फरार हो गया था।
महीनेभर में चौथे आदमी की ली जान
करीब एक महीने पहले ही लोक परिवहन की ही दूसरी बस ने रींगस में तीन लोगों को कुचल दिया था। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इधर, कुछ दिनों पहले रोलसाहबसर में एक हादसे में लोक परिवहन की बस ने 11 लोगों को अकाल मौत का शिकार बना दिया था।
3 किमी तक लगा जाम
बस में लगी आग के बाद राजमार्ग पर करीब तीन किलोमीटर से भी अधिक लम्बा जाम लग गया। जाम के कारण लोगों को घंटो तक उसके खुलने का इंतजार करना पड़ा। बस की आग ठंडी होने पर पुलिस ने यातायात को सुचारू करवाया। सूचना पर रींगस थाना के डिप्टी राजेंद्र बेनीवाल व थाना प्रभारी सुनिल कुमार गुप्ता भी मौके पर पहुंचे।
Updated on:
17 Jan 2018 11:11 am
Published on:
17 Jan 2018 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
