scriptबड़ी खबर: सीकर में भीषण सड़क हादसा, एक के बाद एक 50 से ज्यादा वाहन भिड़े, मची चीख-पुकार | fog in shekhawati road accident in palasana sikar manay injured | Patrika News

बड़ी खबर: सीकर में भीषण सड़क हादसा, एक के बाद एक 50 से ज्यादा वाहन भिड़े, मची चीख-पुकार

locationसीकरPublished: Feb 03, 2019 12:27:41 pm

Submitted by:

Vinod Chauhan

शेखावाटी में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। दृश्यता इतनी कम रही कोहरे के दौरान की 10 मीटर दूर भी कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था।

शेखावाटी में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। दृश्यता इतनी कम रही कोहरे के दौरान की 10 मीटर दूर भी कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था।

सीकर में भीषण सडक़ हादसा: एक के बाद एक 50 से ज्यादा वाहन भिड़े, दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी

सीकर।
शेखावाटी में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। दृश्यता इतनी कम रही कोहरे के दौरान की 10 मीटर दूर भी कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। ऐसे में सीकर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलसाना के पास घने कोहरे के कारण एक के बाद एक करीब 4 दर्जन से ज्यादा वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगों को चोटे आई है। हादसों के बाद हाईवे पर करीब 2 से 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया पुलिस ने मौके पर पहुंच कर यातायात को बाहर करवाया है और क्षतिग्रस्त वहनों को मौके से हटाने का काम कर रही है। बता दें कि सुबह 7 बजे के करीब हुए हादसे में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलसाना के पास जयपुर की ओर जा रहे एक ट्रक के चालक में अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे ट्रक के पीछे चल रही अल्टो कार ट्रक में पीछे जा टकराई इसके बाद अल्टो कार में एक रोडवेज बस जाकर टकरा गई और हाईवे पर जाम लग गया।

शेखावाटी में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। दृश्यता इतनी कम रही कोहरे के दौरान की 10 मीटर दूर भी कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था।

जाम के दौरान एक के बाद एक करीब 4 दर्जन से ज्यादा वाहन आपस में भिड़ गए जिससे वाहनों में सवार करीब दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए घायलों को पलसाना अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद करीब 20 घायल यात्रियों को सीकर रैफर कर दिया गया।

शेखावाटी में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। दृश्यता इतनी कम रही कोहरे के दौरान की 10 मीटर दूर भी कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था।

3 किलोमीटर लम्बा जाम
हादसे के बाद करीब सवा घंटे बाद मौके पर पहुंची खाटू श्याम जी और रानोली पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को एक-एक कर सडक़ से हटवाया और यातायात बहाल करवाया हालांकि अभी भी बड़े वाहन सडक़ के बीच में ही खड़े हैं जिससे पूरी तरह यातायात बहाल नहीं हो सका है। घटना की सूचना के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया पुलिस और प्रशासन के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और यातायात बहाल करने का प्रयास कर रहे हैं।

शेखावाटी में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। दृश्यता इतनी कम रही कोहरे के दौरान की 10 मीटर दूर भी कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था।

जयपुर में परीक्षा के लिए जा रहे थे परीक्षार्थी
जयपुर में आज विभिन्न प्रकार की परीक्षाएं होने से काफी परीक्षार्थी जा रहे थे जो क्षतिग्रस्त वाहनों में सवार थे साथ ही जाम लगने के कारण भी काफी परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित रह गए। जिन्हें निराश होकर पलसाना से ही वापस लौटना पड़ा साथ ही कई घायलों में भी परीक्षार्थी शामिल है यह लोग हुए घायल हादसे में विभिन्न वाहनों में सवार प्रियंका अजीत कविता अंजना प्रताप राजेंद्र प्रियंका नरेंद्र अनीता सुमित साहिब राहुल रतन अशरफ साहिद कमलेश देवीलाल मुबारक मोहनलाल संजू व कमलेश घायल हो गए सभी घायलों को पलसाना अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से अजीत मोहनलाल व कमलेश को सीकर रैफर कर दिया गया।

शेखावाटी में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। दृश्यता इतनी कम रही कोहरे के दौरान की 10 मीटर दूर भी कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो