
खाटूश्यामजी हादसा: श्याम मंदिर कमेटी अध्यक्ष सहित पांच पदाधिकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया, हादसे को लेकर पूछताछ जारी
सीकर/खाटूश्यामजी. खाटूश्यामजी में तीन दिन पहले एकादशी के मेले में भगदड़ से तीन महिलाओं की मौत के मामले में शासन से लेकर प्रशासन तक गंभीर हो गया है। मामले में चार अधिकारियों को निलंबित किया जा चुका है। अब पुलिस ने श्याम मंदिर कमेटी अध्यक्ष सहित पांच पदाधिकारियों को भी हिरासत में लिया है। जिन्हें नीमकाथाना एएसपी रतनलाल भार्गव ने सुबह खाटूश्यामजी थाने में बैठक के लिए बुलाया था। यहीं कमेटी अध्यक्ष शंभू सिंह, मंत्री श्याम सिंह, कोषाध्यक्ष कालू सिंह, ट्रस्टी प्रतापसिंह व बेटे भवानी सिंह चौहान को हिरासत में लेकर पुलिस ने उनसे हादसे के बारे में पूछताछ शुरू कर दी।
पहले व्यवस्थाओं को लेकर की चर्चा
खाटूश्यामजी दुखांतिका की जांच के लिए नीमकाथाना एएसपी रतनलाल भार्गव आज सुबह ही खाटूश्यामजी पहुंचे थे। जिन्होंने पहले मंदिर कमेटी पदाधिकारियों के अलावा पीडब्ल्यूडी एईएन अल्का मील, पालिका ईओ विशाल यादव, कार्यवाहक थाना प्रभारी सुभाष चंद यादव के साथ बैठक की। जिसमें खाटूश्यामजी के दर्शन मार्ग को सुगम बनाने व वैकल्पिक मार्ग खोजने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। वीआईपी दर्शन पूरी तरह बंद कराने की हिदायत भी दी। बैठक के बाद श्याम मंदिर पदाधिकारियों हादसे के बारे में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।
चार अधिकारियों का हो चुका है निलंबन
खाटूश्यामजी हादसे में अब तक चार अधिकारियों पर भी गाज गिर चुकी है। जिनमें सबसे पहले खाटूश्यामजी थानाधिकारी रिया चौधरी को हादसे वाले दिन ही एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने निलंबित कर दिया था। अगले दिन एसडीएम राजेश कुमार मीणा व रींगस सीओ सुरेन्द्र सिंह को कार्मिक व पुलिस विभाग ने निलंबित कर जयपुर में हाजरी देने के आदेश जारी कर दिए थे। इसके बाद बुधवार को तहसीलदार विपुल चौधरी के भी निलंबन के आदेश जारी कर दिए गए।
भगदड़ में तीन की मौत, चार हुए थे घायल
खाटूश्यामजी में एकादशी के मेले में सुबह मंदिर के पट खुलने के साथ मची भगदड़ में भीड़ में दबने से हरियाणा की हिसार निवासी शांति पत्नी प्रीतम, उत्तरप्रदेश की हाथरस निवासी माया देवी पत्नी किशन सिंह व जयपुर की मानसरोवर निवासी कृपा देवी पत्नी रघुवीर सिंह की मौत हो गई थी। जबकि चार श्रद्धालु घायल हो गए थे। जिनमें से एक घायल मनोहर को जयपुर रेफर किया गया था। बाकी तीन खाटूश्यामजी की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया गया था।
Published on:
11 Aug 2022 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
