12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: खाटूश्यामजी में महिला ने दिखाई हिम्मत, गले से सोने की चेन तोड़ने वाली महिला को दबोचा

Rajasthan News: सीकर जिले के खाटूश्यामजी में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। हरियाणा से दर्शन करने आई एक महिला के गले से सोने के जेवरात चोरी करने का मामला दर्ज हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Nirmal Pareek

Jul 28, 2025

Gold chain stolen in Khatushyamji

प्रतीकात्मक तस्वीर, फोटो- मेटा AI

Rajasthan News: सीकर जिले के खाटूश्यामजी में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। हरियाणा से दर्शन करने आई एक महिला के गले से सोने के जेवरात चोरी करने का मामला दर्ज हुआ है। घटना श्याम कुंड के पास हुई, जहां 3-4 महिलाओं ने धक्का-मुक्की कर पीड़िता के गहने लूट लिए।

पीड़िता ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी महिला को मौके पर पकड़ लिया, जबकि अन्य फरार हो गईं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पकड़ी गई महिला से पूछताछ जारी है।

धक्का-मुक्की कर चोरी चेन

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, हरियाणा के भिवानी जिले की निवासी सावित्री देवी (46) अपने परिवार के साथ खाटूश्यामजी मंदिर में बाबा श्याम के दर्शन के लिए आई थीं। मंदिर में दर्शन करने के बाद वे श्याम कुंड की ओर जा रही थीं। इसी दौरान श्याम कुंड के पास 3-4 महिलाओं ने उनके साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी।

इस अफरा-तफरी का फायदा उठाते हुए चोर महिलाओं ने सावित्री के गले से सोने की चेन और उसमें लगा गणेश पेंडल तोड़ लिया। सावित्री ने तुरंत होशियारी दिखाते हुए एक आरोपी महिला को पकड़ लिया, लेकिन बाकी 2-3 महिलाएं भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकलीं।

महिला को हिरासत में लिया गया

सावित्री ने बताया कि उनके गहने पकड़ी गई महिला के पास ही हैं। घटना की सूचना मिलते ही खाटूश्यामजी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने भी पीड़िता का साथ देते हुए आरोपी महिला को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पकड़ी गई महिला को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को संदेह है कि यह कोई सुनियोजित गिरोह हो सकता है, जो भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर इस तरह की वारदातों को अंजाम देता है।