
New academic session started today in the collective colleges
सीकर. सरकारी महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए बुधवार देर शाम कट ऑफ जारी कर दी गई। सबसे ज्यादा कट ऑफ विज्ञान महाविद्यालय में रही। यहां सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के 88 फीसदी अंक आने के बावजूद बीएससी गणित में प्रवेश नहीं मिला। विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य एचएल जांगिड़ ने बताया कि कट ऑफ के साथ ही प्रतीक्षा सूची भी जारी कर दी गई है।
वाणिज्य महाविद्यालय
वर्ग पर्सेंटाइल
सामान्य 78
ओबीसी 56
एससी 2.4
एसटी 1.90
एसबीसी 42
राजकीय विज्ञान महाविद्यालय सीकर
बीएससी गणित
वर्ग प्रतिशत
सामान्य 88.40
ओबीसी 84.80
एमबीसी 81.60
एससी 79.80
एसटी 59.60
बीएससी विज्ञान
वर्ग प्रतिशत
सामान्य 81.60
ओबीसी 79.40
एमबीसी 76.80
एससी 73.20
एसटी 68.60
एसके बालिका महाविद्यालयबीए पार्ट प्रथम
वर्ग प्रतिशत
सामान्य 75
ओबीसी 69.20
एससी 63
एसटी 46.60
एमबीसी 67.4
बीकॉम पार्ट प्रथम
वर्ग प्रतिशत
सामान्य 78
ओबीसी 63
एससी 46.60
एमबीसी 47.4
बीएससी गणित
वर्ग प्रतिशत
सामान्य 86.8
ओबीसी 84
एससी 68.2
एसटी 66.6
एमबीसी 75.6
बीएससी विज्ञान
वर्ग प्रतिशत
सामान्य 81.4
ओबीसी 78
एससी 70
एसटी 55.4
एमबीसी 71.4
इन्सपायर अवार्ड के लिए 31 तक कर सकेंगे आवेदन
सीकर.राजकीय/ गैर राजकीय विद्यालयों के लिए इन्सपायर अवार्ड के आवेदन के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शर्मा ने बताया कि हर विद्यालय को कम से कम पांच आवेदन अपलोड करवाना होगा। कम आवेदन करवाने वाले विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कल्याण स्कूल खेल मैदान पर आज दिखाएंगे 7 डी सिनेमा
सीकर. सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की ओर से भेजी गई मोबाइल वैन के माध्यम से गुरुवार को कल्याण स्कूल के खेल मैदान पर 7 डी सिनेमा की शुरूआत जिला कलक्टर नरेश ठकराल सुबह नौ बजे करेंगे। उपनिदेशक मनोज कुमार गर्वा ने बताया कि 7 डी मूवी 16 सीटर वातानुकूलित वैन में दिखाई जाएगी। मूवी के दौरान आंखों पर 7 डी पिक्चर वाले कैमरे लगाए जाएंगे। फिल्म आमजन को एक जुलाई तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निशुल्क दिखाई जाएगी।
Published on:
28 Jun 2018 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
