1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hanuman Beniwal ने खोले गठबंधन के रास्ते, Rajasthan Election 2018 में बनेंगे अब ये नए समीकरण

हनुमान बेनीवाल 29 अक्टूबर को जयपुर में किसान हुंकार महारैली करेंगे। इसी दिन राजस्थान की जनता के सामने तीसरा मोर्चा आएगा।

2 min read
Google source verification
Sikar , Sikar news , Master stroke , hanuman beniwal , mla hanuman beniwal , rajasthan election 2018 , Hanuman Beniwal Sikar , Rajasthan Ka Ran , hanuman beniwal jaipur rally , kisan hunkar rally jaipur, Tisra morcha rajasthan

Sikar , Sikar news , Master stroke , hanuman beniwal , mla hanuman beniwal , rajasthan election 2018 , Hanuman Beniwal Sikar , Rajasthan Ka Ran , hanuman beniwal jaipur rally , kisan hunkar rally jaipur, Tisra morcha rajasthan

सीकर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के लिए सात दिसम्बर को मतदान होगा। 11 दिसम्बर को मतों की गणना की जाएगी। राजस्थान में इन दोनों तारीखों के बजाय सबसे ज्यादा चर्चा 29 अक्टूबर की है। ये वो दिन जिसे नागौर के खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने अपनी नई पार्टी का ऐलान करने के लिए चुना है। हनुमान बेनीवाल 29 अक्टूबर को जयपुर में किसान हुंकार महारैली करेंगे। इसी दिन राजस्थान की जनता के सामने तीसरा मोर्चा आएगा।

हनुमान बेनीवाल ने जयपुर से पहले शेखावाटी में दिखाई ताकत, ये जाट नेता भी साथ खड़े दिखे

जयपुर में होने वाली किसान हुंकार महारैली के लिए ने अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार को शेखावाटी के सीकर-झुंझुनूं जिले के कई गांव-ढाणियों में सम्पर्क किया। झुंझुनूं के मलसीसर, नवलगढ़ और भंड़ौंदा में सभाएं की। इसके अलावा सीकर जिले के गांव रानोली समेत कई जगह शाम को रोड शो किया।

hanuman beniwal Press Conference in Sikar

सीकर में पत्रकारों से बातचीत में बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान की जनता को नया विकल्प देने व कांग्रेस, भाजपा को भगाने के लिए सभा के जरिए जयपुर का घेराव करने की तैयारी में है। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान विधानसभा 2018 को देखते हुए 29 अक्टूबर के लिए गठबंधन के रास्ते भी खोल रखे हैं।

Sikar लेडी कांस्टेबल के करेड़ा थाने में सुसाइड के बाद सामने आई यह Love Story, यूँ खुलासा होते ही ASI गिरफ्तार

हनुमान बेनीवाल कि पार्टी प्रदेश की सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। प्रदेश की मौजूदा सरकार घोटालों, भ्रष्टाचार व अपराधियों को खुले आम सरंक्षण देने वाली हैं। उन्होंने कहा कि नागौर में पहली, बाड़मेर दूसरी, बीकानेर तीसरी व सीकर में चौथी रैली की थी। पांचवीं रैली को लेकर शुक्रवार को झुंझुनूं, नवलगढ़, सीकर में जनसम्पर्क किया है। इस दौरान पूर्व विधायक नवलगढ़ प्रतिभा सिंह, वीर तेजा सेना जिलाध्यक्ष राजेश खाखल, महिपाल महला, धर्मेंद्र मंडावरा, महेंद्र कटराथल, सचिन पिलानियां, विकास पचार, हरी नागा, जगदीप डोरवाल व बिजेंद्र पूनिया आदि मौजूद रहे।

इन मुद्दों को लेकर खुलेगा मोर्चा

किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ हो, किसानों को मुफ्त बिजली मिले। स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू हो। चार लाख रोजगार पदों को भरे जाए। दस हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता व टोल मुक्त राजस्थान और मजबुत लोकपाल बनाने संबंधी मुद्दों को लेकर प्रदेश की जनता के बीच जाएंगे। चार रैलियों के बाद सरकार ने दवाब में आकर कई घोषणा भी की।