2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी ने लिखा- इन्हें बच्चा भी चाहिए बस पैसा खर्च ना करना पड़े…, जानिए ये लिखने की वजह

खाटू के वार्ड 11 में विवाहिता ज्योति शर्मा उर्फ सारिका के ससुराल वालों ने पुलिस को बताया कि उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।

2 min read
Google source verification
woman suicide in khatushyamji sikar

husband wife

खाटूश्यामजी. कस्बे में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों मौत के मामले में उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। रींगस सीओ मनस्वी चौधरी ने सोमवार शाम को खाटूश्यामजी की विवाहिता ज्योति शर्मा के पति गुलशन को गिरफ्तार कर खाटू थाने लेकर आई। आरोपित को मंगलवार को दांतारामगढ़ न्यायालय में पेश किया गया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि आरोपी को हत्या के लिए उकसाने या दहेज के लिए प्रताडि़त करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि खाटू के वार्ड 11 में विवाहिता ज्योति शर्मा उर्फ सारिका के ससुराल वालों ने पुलिस को बताया कि उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।

वहीं मृतका ज्योति के भाई जयपुर के भाकरोटा निवासी मनोज शर्मा पुत्र शिव कुमार ने थाने में मृतका के पति गुलशन, सास नीलम एवं ननद बरखा व श्रुति पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि मेरी बहन ज्योति ने मेरी मां को फोन कर कहा कि ये लोग दहेज के लिए मारपीटकर प्रताडि़त कर रहे हैं।

उसने बताया कि हत्या के एक दिन पहले गुरूवार को भी ससुराल वालों ने मारपीट की। मृतका का सुसाइड नोट पुलिस को मिलने के साथ सोशल मीडिया पर भी वाइरल हुआ था। सोशल मीडिया पर परिजन लोगो ने आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। दोनों की शादी करीब 14 माह पहले ही हुई थी।

ये लिखा हुआ है ज्योति के सुसाइड नोट में

सोशल मीडिया में ज्योति का जो सुसाइड नोट वायरल हो रहा है। उसमें कुछ यूं लिखा है कि

...आज इन्होंने हाथ उठाकर साबित कर दिया है कि मेरे लिए इस घर में कोई जगह नहीं है। मेरी गलती ही क्या थी बस यही कि मेरा पति मेरे साथ रहे और सब का ध्यान रखे और मेरा भी, लेकिन इनके लिए बस पैसा जरूरी है। मुझे तो यह पंसद भी नहीं करते। इनको बच्चा चाहिए बस पैसा खर्च नहीं होना चाहिए। अगर कोई जरूरत का सामान भी ले आऊ तो यही बोलेंगे की तेरे घरवालों के पैसे से भी ला सकती थी...। भाई को बोलना इनको छोडऩा मत। सॉरी भाई तेरी राखी इतने ही दिन की थी....।