
Weather Alert: राजस्थान में बैक-टू-बैक सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के अधिकतर जिलों में गर्मी का असर काफी कम हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार 4 से 7 मई तक पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा, जिसके चलते प्रदेश में उष्ण लहर का दौर फिलहाल समाप्त हो चुका है। इस बीच विभाग ने आगामी 2 घंटों के भीतर प्रदेश के कई जिलों में बारिश और मेघगर्जन का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
विभाग के नए अलर्ट के अनुसार नागौर, सीकर, जयपुर जिलों और आसपास के क्षेत्र में मेघगर्जन, हल्की से मध्यम बारिश, आकाशीय बिजली और तेज अंधड़ आने की संभावना है। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, सवाई माधोपुर जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में भी मेघगर्जन, हल्की बारिश, आकाशीय बिजली और तेज सतही हवा का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा के आस-पास रहने की संभावना है।
यह वीडियो भी देखें
वहीं सीकर में शनिवार सुबह बादल छाए और बारिश के आसार बने। दिन चढ़ने के साथ धूप निकली। दोपहर बाद तेज हवाओं संग हल्की बूंदाबांदी हुई। हवाओं की रफ्तार बढ़ने के कारण पूरा वातावरण धूल धूसरित हो गया। देर शाम तक तेज हवाएं चलती रहीं। उधर, चला कस्बे सहित आस-पास के दर्जनों गांवों में शनिवार को आधे घंटे ओलावृष्टि हुई। बेर के आकार के ओलों से सब्जी और प्याज की फसलों में नुकसान की आशंका है। ग्रामीणों ने बताया कि दर्जनों गांवों में शनिवार दोपहर बाद तेज वर्षा के साथ बड़े बेर के आकार के ओले गिरे। इसके बाद करीब आधे घंटे लगातार ओले गिरते रहे।
Published on:
04 May 2025 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
