
IMD Rain Alert: प्रदेशभर में 3 दिन बाद फिर मौसम बदलता नजर आएगा। कई जिलों में ठंड का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार अब 15 अक्टूबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है जिससे प्रदेश में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान में आगामी दिनों में एक नए पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। जिसकी वजह से ड्राई कंडीशन बन रही है, जो अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहेगी। इसके बाद 15 अक्टूबर को एक नया विक्षोभ एक्टिव होगा और जिससे 15 अक्टूबर को बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और शेखावाटी क्षेत्र, नॉर्थ वेस्ट में सिस्टम का असर रहेगा और बारिश होगी।
यह भी पढ़ें : IMD का अलर्ट जारी 15 अक्टूबर से बरसेंगे मेघ, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
इन 6 जिलों में होगी बारिश
15 अक्टूबर को पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों तथा बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ के कुछ भागों में दोपहर बाद कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
वहीं 16-17 अक्टूबर को विक्षोभ का प्रभाव सर्वाधिक रहने तथा जोधपुर, बीकानेर, अजमेर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
जिसके बाद 18 अक्टूबर को भी राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : IMD Rain Alert: फिर बदलेगा मौसम, होगी झमाझम बारिश, बड़ा अलर्ट जारी
4 जिलों में रात में पारा 20 डिग्री से कम
बीती रात सीकर में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहा।
डबोक 18.1,
सिरोही 17.2,
सीकर के फतेहपुर में 17.9,
हनुमानगढ़ के संगरिया में 19 और
भीलवाड़ा में 18.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।
Published on:
12 Oct 2023 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
