29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गहरी नींद में वृद्धा गले से तोड़ ले गए आभूषण, घसीपुरा में आधा दर्जन स्थानों पर चोरी

In deep sleep, the old lady was taken from the throat, stolen at half

2 min read
Google source verification
sikar crime news

गहरी नींद में वृद्धा गले से तोड़ ले गए आभूषण, घसीपुरा में आधा दर्जन स्थानों पर चोरी

गहरी नींद में वृद्धा गले से तोड़ ले गए आभूषण, घसीपुरा में आधा दर्जन स्थानों पर चोरी
सो रही महिलाओं के गहने भी चोरी, बाइक और फव्वारा नोजल भी उड़ाए
कांवट. कस्बे के गांव घसीपुरा में रविवार रात को आधा दर्जन जगहों से जेवर, मोबाइल, फव्वारा नोजल, सिंगल फेज डीपी सहित नकदी चोरी हो गई। चोर बाइक से आए थे। जाग होने के बाद लोगों ने चोरों का पीछा भी किया लेकिन चोर भागने में सफल रहे।
जानकारी के अनुसार चोर कांवट सरपंच मीना सैनी के खेत से १५ फव्वारा नोजल, ट्रॉर्च व मोबाइल चार्जर चोरी कर ले गए। चोरों ने खेत में लगी थ्री फेस की डीपी चोरी का प्रयास भी किया। इसके बाद चोर घसीपुरा निवासी झाबरमल खोखर के खेत में लगी सिंगल फेज की डीपी का सामान चोरी कर ले गए। इसी दौरान हरलाल जाट के घर खड़ी बाइक व घर के बरामदे में सो रही उसकी मां सोनी देवी के गले से सोने का मादलिया भी चोरी कर ले गए। इसके अलावा हरलाल के भाई श्योपाल के कमरे में रखा सूटकेस भी ले गए। सूटकेस में २० हजार रुपए व चांदी के कड़े थे। चोर दयाराम पूनियां के घर में सो रही पत्नी के गले से सोने का मादलिया व पुत्रवधू के पैरों से पायजेब की जोड़ी काट कर ले गए। जाते समय चोर घर से दो मोबाइल भी ले गए।
इसी दौरान जाग होने पर चोर बाहर खड़ी बाइक लेकर फरार हो गए। लोगों ने चोरों का ३-४ किमी तक पीछा भी किया, लेकिन चोर हाथ नही लगे। एक ही रात में आधा दर्जन चोरी की वारदात के बाद ग्रामीणों में पुलिस के प्रति आक्रोश है। सोमवार सुबह ग्रामीण शिकायत लेकर थोई थाने पहुंचे। लोगों ने बताया कि चोर आए दिन खेतों से नोजल चोरी कर ले जाते हैं, लेकिन पुलिस चोरों को नही पकड़ पाई है। ग्रामीणों ने थोई थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है। इस दौरान घसीपुरा ग्राम विकास समिति अध्यक्ष महेन्द्र खोखर, सांवतराम खोखर, बनवारीलाल मिठारवाल, महेन्द्र सिंह पूनियां, बनवारीलाल सैनी, लालचंद सैनी, धन्नाराम खोखर, कालूराम रोहलानियां सहित अनेक लोग मौजूद रहे। उधर थानाधिकारी बाबूलाल गुर्जर ने कहा कि पीडि़तों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
मकान से सोने चांदी के आभूषण चोरी
रामगढ़ शेखावाटी. इलाके के बागास गांव में एक मकान से चोर सोने चांदी के आभूषण व नकदी चुरा ले गया। पुलिस ने बताया कि बागास गांव निवासी संदीप जाट ने मामला दर्ज कराया कि वह गत रात्रि को अपने घर में कमरे में सो रहा था। पास के कमरे में उसके माता पिता सो रहे थे। वहीं एक कमरे में रखी अलमारी को चोर ने तोड़कर उसमें रखी सोने की चेन, सोने का मंगलसूत्र,चांदी की पायजेब ,चांदी के आभूषण व नकदी चुराकर ले गया। सुबह उठने पर परिजनों को कमरा खुला दिखने व अलमारी टूटी हुई दिखाई देने पर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौका मुआयना किया।