
सीकर. एक ही दिन। सबसे यादगार और सबसे मनहूस भी। मनहूस इतना कि सारी खुशियां गम में बदल गई। ऐसा ही कभी नहीं भूल सकने वाला दिन भगवान ने राजस्थान के चूरू जिले के गांव लीलावठी के एक परिवार को दिखाया है। इस परिवार में पिता की मौत उसी दिन हुई है, जिस दिन बेटी का जन्म हुआ है।
गुजरात चुनाव 2017 में जिस क्षेत्र की इन नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी, वहीं डूब गई कांग्रेस
हादसे ने छीन लिया फौजी बेटा
-क्रय-विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष गणपतराम ख्यालिया के अनुसार गांव लीलावठी का विकास कुमार भारतीय सेना में सैनिक था।
-इंडियन आर्मी जवान विकास कुमार छुट्टी लेकर इसी शनिवार को घर आया था। उसके घर आने पर खुशी का माहौल था।
-विकास ने घर वालों को बताया था कि उसे इंडियन आर्मी की तरफ से विदेश भेजा जा रहा है, जिसकी तैयारी करनी है।
-वह इसी सिलसिले में छुट्टी लेकर आया था ताकि विदेश जाने संबंधित दस्तावेज तैयार कर सके।
-सोमवार को विकास किसी काम से गांव बैरासर बड़ा आया हुआ था। बैरासर बड़ा में उनकी रिश्तेदारी है।
-वह बैरासर बड़ा के कृष्ण कुमार व हरियाणा के पातवाण के विजेन्द्र के साथ सडक़ किनारे खड़े था।
-इसी दौरान आए अज्ञात वाहन ने तीनों को टक्कर मार दी, जिससे विकास कुमार व कृष्ण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
-गंभीर रूप से घायल विजेन्द्र कुमार को एम्बुलेंस से सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
पत्नी ने दो घंटे बाद जन्मी बेटी
विकास कुमार जिस समय हादसे का शिकार हुआ उसी समय उसकी गर्भवती पत्नी के प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। पति की मौत के करीब दो घंटे बाद उसने बेटी को जन्म दिया। इनके एक बेटा पहले से ही है। पिता की मौत व बेटी के जन्म का ये अजीब संयोग पूरे चूरू जिले में चर्चा का विषय रहा।
ऐसा मनहूस दिन झुंझुनूं के परिवार ने भी देखा
वैसे तो हमारे किसी परिजन की मौत चाहे किसी भी दिन हो वो दिन हमारे लिए मनहूस ही होता है, मगर कई मौके ऐसे आते हैं, जब किसी खास दिन परिजन हमसे जुदा हो जाते हैं। झुंझुनूं के गांव कासनी के सूरज खांडा अरुणांचल प्रदेश भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रेश होने से शहीद हो गए थे।
इस घटना के दो दिन बाद करवा चौथ का व्रत था। पति की शहादत से बेखबर से पत्नी करवा चौथ मनाने की तैयारी में थी, जबकि करवा चौथ वाले दिन ही शहीद सतीश खांडा की पार्थिव देह तिरंगे में लिपटकर घर पहुंची।
Updated on:
19 Dec 2017 03:20 pm
Published on:
19 Dec 2017 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
