
श्रीमाधोपुर. सरकार द्वारा एक आदेश जारी कर श्रीमाधोपुर उपखण्ड की दो विद्यालयों को पीपीपी मोड पर देने का मामला तूल पकड़ा जा रहा है। पृथ्वीपुरा ग्राम के लोगों ने श्रीमाधोपुर-होल्याकाबास जाने वोल रास्ते को रोक कर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर रास्ता खुलवाया। जानकारी के अनुसार उपसरपंच बागरियवास कमला देवी के नेतृत्व में ग्राम पृथ्वीपुरा के लोगों ने जबरदस्त आक्रोश पैदा किया,ग्राम के लोगों नेदो दिन पूर्व स्कूल के सामने चार घंटे धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया था।
गुजरात चुनाव 2017 में जिस क्षेत्र की इन नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी, वहीं डूब गई कांग्रेस
ग्राम के लोगों ने रास्ता जाम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए। सूचना पर चौकी प्रभारी शंकर लाल स्वामी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझईस की, लेकिन लोग एसडीएम को बुलाने पर अड़ गए। स्वामी ने इसकी सूचना थाने पर दी जिसपर एसआई बलवंत सिंह यादव मय जाप्ता पहुंचे व उपखण्ड अधिकारी ब्रह्मलाल जाट ने नोडल अधिकारी भानाराम देवन्दा को मौके पर भेजा जिन्होंने लोगो से समझाईस कर करीब चार घण्टे बाद रास्ता खोला गया।
लोगों ने नोडल अधिकारी को शिक्षामंत्री के नाम का ज्ञापन देकर स्कूल को पीपीपी मोड पर नहीं देने की मांग की। लोगों ने कहा कि इस स्कूल में 327 बच्चे पढ़ते हैं। अधिकतम बच्चे मजदूर वर्ग व गरीब तबके के हैं जो गांव व दूरदराज ढ़ाणियों से आते हैं। यह विद्यालय भवन ग्रामवासियों व भामाशाहों द्वारा प्रदत भौतिक सुख सुविधा से चल रह है। ग्रामवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर इस स्कूल को पीपीपी मोड पर दिया जाता है तो वे अपने बच्चों की टीसी कटवा कर दूसरे स्कूल में भेज देगें व विद्यालय भवन के ताला लगाकर आन्दोलन करने पर मजबूर होंगे।
Published on:
19 Dec 2017 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
